/newsnation/media/media_files/2025/06/04/8nBmM6MfYb95BBF1bhx8.png)
Elon Musk father Erol Musk
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के पापा और बहन बुधवार को अयोध्या पहुंचे. यहां से वे सीधा राम मंदिर गए और विधि-विधान से भगवान राम की पूजा-पाठ की. एलन मस्क के पापा एरोल मस्क और एलन की बहन एलेक्जेंड्रा मस्क नई दिल्ली से प्राइवेट जेट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे. एरोल मस्क और एलेक्जेंड्रा सहित 16 लोग अयोध्या आए हैं.
एरोल अयोध्या दौरे के दौरान किसी सनातनी से कम नहीं लग रहे थे. उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. गले पर भगवा गमछा था. एरोल एयरपोर्ट से सीधा राम मंदिर पहुंचे. एरोल मस्क 40 मिनट तक मंदिर के परिसर में रहे. वहां पूजा-पाठ के बाद वे हनुमानगढ़ी चले गए. वे हनुमानगढ़ी मंदिर में 15 मिनट रुकेंगे. उनकी सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
VIDEO | Errol Musk, father of Tesla CEO Elon Musk, visits Hanuman Garhi Temple in Ayodhya. Visuals from inside the temple.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/v0upM8h9MJ
दुनिया के सबसे अच्छे लोग भारत में
एरोल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भारत एक अद्भुत जगह है. जितना हो सके, उतने लोगों को भारत आना चाहिए. मेरे देश में बहुत सारे भारतीय रहते हैं. मैं भारत की संस्कृति को जानता हूं. यहां के लोग प्यार और दयालुता से भरे हुए हैं. आप अब तक जितने लोगों से मिले हैं, शायद वे उन सबसे अच्छे लोग हो सकते हैं. मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे होंगे.
VIDEO | After visiting temples in Ayodhya, Errol Musk (@errol_musk ) shared his experience, saying, "My experience was wonderful. It is one of the best things I’ve ever done. I’m glad that I visited here, and I can’t wait to see the temple get completed."
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2025
(Full video available… pic.twitter.com/CBUeRES98H
वेद 14 हजार साल से भी पुराने
एरॉल मस्क एक जून को भारत आए थे. वे छह दिन यहां रहेंगे. दिल्ली आने पर उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा था कि मैं अयोध्या में राम मंदिर देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूं. भारत का इतिहास अश्विसनीय है. उन्होंने कहा कि मेरे विचार में विश्व का इतिहास किसी न किसी रूप में भारत से जरूर जुड़ा है. वेद 14 हजार साल पुराने हैं शायद इससे भी अधिक हैं. वेदों में उड़ने वाले विमानों का जिक्र भी वेदों में मिल जाता है. भारत बहुत ही आकर्षक देश है.
दो माह पहले एलन मस्क की दादी आईं थीं भारत
बता दें, दो महीने पहले ही एरोल मस्क की मां यानी एलन मस्क की दादी माये मस्क भी भारत आईं थी. उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होेंने भारतीय संस्कृति की जमकर तारीफ की थी.