उत्‍तर प्रदेश में बिजली की दरों पर उबले कांग्रेसी, प्रदेश भर में निकाला लालटेन जुलूस

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात लालटेन लेकर लखनऊ की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात लालटेन लेकर लखनऊ की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
उत्‍तर प्रदेश में बिजली की दरों पर उबले कांग्रेसी, प्रदेश भर में निकाला लालटेन जुलूस

कांग्रेसियों का लालटेन जुलूस (ANI)

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की रात लालटेन लेकर लखनऊ की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार उर्फ लल्‍लू के नेतृत्‍व में लालटेन जुलूस निकाला गया. यह मार्च लखनऊ में झंडेवाला पार्क से जीपीओ तक निकाला गया. इसके अलावा कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नेता प्रदेश के सभी शहरों के मुख्य बाजारों में शाम 7 बजे लालटेन जुलूस निकाला.

Advertisment

कांग्रेस प्रदेश सरकार से बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की. इसके अलावा बिजली के बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ हर ब्लॉक में कांग्रेस 7 सितंबर से 3 दिन तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. कांग्रेस लगातार 4 दिन से बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ेंःचंद्रयान-2 से चांद पर भी कटोरा लेकर पहुंचे इमरान और नेहरू करा रहे लैंडिंग, देखें मीम्‍स 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि बीजेपी अपनी नीतियों से आम आदमी को निशाना बना रही है. प्रियंका ने कहा था कि पहले महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महंगी बिजली की मार, उप्र की सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है. खजाने को खाली करके बीजेपी सरकार अब वसूली जनता पर महंगाई का चाबुक चला कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Chandrayaan 2 Landing Video : जानें सोने की चादर में क्‍यों लिपटे लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान जो चांद को चूमने को हैं तैयार

योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में 12 से 15 फीसदी तक की गई बढ़ोतरी पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भी कहा कि इससे मेहनती जनता को ज्यादा परेशानी होगी. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है. इससे प्रदेश की जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढ़ेगा और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंःअपने बच्‍चे को जंक फूड से करें दूर, नहीं तो चली जाएगी आंखों की रोशनी

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ घटती आय और मांग की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है, वहीं प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

congress UPPCL Ajay kumar lallu Cm Yogi Adithyanath Reduce Electricity Bills
      
Advertisment