UP के लोगों को बड़ी राहत, नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, आयोग ने लगाई रोक

उत्तर प्रदेश में एक बार बिजली के दाम बढ़ाए जाने को लेकर खलबली मच गई थी. यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली के दाम प्रति यूनिट 66 पैसे बढ़ा दिए. हालांकि, मामला संज्ञान में आने पर नियामक आयोग ने कोर्ट में याचिका दायर खिल की और बढ़े हुए दामों पर रोक

उत्तर प्रदेश में एक बार बिजली के दाम बढ़ाए जाने को लेकर खलबली मच गई थी. यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली के दाम प्रति यूनिट 66 पैसे बढ़ा दिए. हालांकि, मामला संज्ञान में आने पर नियामक आयोग ने कोर्ट में याचिका दायर खिल की और बढ़े हुए दामों पर रोक

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP के लोगों को बड़ी राहत, नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम, आयोग ने लगाई रोक

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में एक बार बिजली के दाम बढ़ाए जाने को लेकर खलबली मच गई थी. यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली के दाम प्रति यूनिट 66 पैसे बढ़ा दिए. हालांकि, मामला संज्ञान में आने पर नियामक आयोग ने कोर्ट में याचिका दायर खिल की और बढ़े हुए दामों पर रोक लगा दी. इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अफरातफरी मच गई. हालांकि, यूपीपीसीएल अब भी दाम बढ़ाने पर अड़ा हुआ है. इसके पीछे उसने तर्क दिया था कि कोयला और तेल के दामों में बढ़ोतरी के कारण ये दरें बढ़ाई गई हैं. यही नहीं, ये दरें जनवरी महीने के बिल से ही लागू कर दी गई थीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी अंदरूनी मोर्चे पर भी जूझ रहीं, अब पार्टी के वरिष्ठों को मनाने में जुटीं

दरअसल, यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग की मंजूरी के बिना ही दाम बढ़ा दिए थे, जिस पर आयोग ने आपत्ति जताई. बढ़ी हुई दरों का असर सभी उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला था, जिसमें घरेलू व कॉमर्शियल दोनों ही उपभोक्ता आएंगे.

यह भी पढ़ें- नए साल पर नोएडा SSP का कथित Video Viral होने पर जिले में हड़कंप, DGP तक पहुंचा मामला 

आयोग के चेयरमैन आर.पी. सिंह ने पूरे मामले पर चर्चा के बाद यह फैसला सुनाते हुए सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों सहित चेयरमैन पावर कार्पोरेशन को अविलंब बढ़ोतरी के आदेश पर रोक लगाने निर्देश जारी कर दिया. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि आयोग जब तक इस पूरे मामले पर अंतिम निर्णय नहीं ले लेता है, पावर कार्पोरेशन कोई भी कार्यवाही नहीं करेगा.

ज्ञात हो कि अभी कुछ ही महीने पहले बिजली के दाम बढ़ाए गए थे, जिस पर प्रदर्शन हुए थे और राज्य की विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना की थी.

Source : IANS

uttar-pradesh-news UPPCL Price Hike Of Electricity
      
Advertisment