विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को आबकारी कमिश्नर अधिकारी समेत दो आईजी और डीआईजी, चार जिलाधिकारी समेत छ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले के आदेश दिए है। आयोग ने आबकारी कमिश्नर भाव नाथ सिंह का तत्कालीन प्रभाव से तबादला करते हुए उनकी जगह पर मृत्युजंय कुमार नरायन को तैनात कर दिया है।
आयोग ने राज्य सरकार को शिकायतों और चुनाव के दौरान गड़बड़ी की संभावना के आधार पर पुलिस अधिकारियों और नौकरशाहों के तबादले के आदेश दिए है। आयोग के अचानक आये इस आदेश से प्रशासन में खलबली मचा दी है।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी का रोड शो रद्द, प्रशासन ने नहीं दी इजाजत
विजय सिंह मीणा का तबादला कर विजय प्रकाश को नया बरेली आईजी बनाया गया है। वहीं सुवेंद्र कुमार भगत का तबादला कर असीम कुमार अरूण को वाराणसी का नया आईजी तैनात किया गया है। डीआईजी रेंज आजमगढ़ धर्मवीर की जगह उदय शंकर जायसवाल को और एसपी गाजीपुर अरविंद सेन की जगह सुभाष चंद्र दूबे को तैनात किया गया है।
वहीं चार जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया। बहराइच में अजय दीप सिंह, कन्नौज में जय प्रकाश सागर, देवरिया में अबरार अहमद, सोनभद्र में प्रमोद कुमार उपाध्याय को नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है। इसके अलावा हरदोई, गाजीपुर, फतेहपुर, जालौन, पीलीभीत और बहराइच के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया।
HIGHLIGHTS
- विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी में आला अधिकारियों के तबादले
- दो आईजी, डीआईजी, चार जिलाधिकारी समेत 6 पुलिस अधीक्षकों का तबादला
- आबकारी कमिश्नर भाव नाथ सिंह की जगह र मृत्युजंय कुमार नरायन की तैनाती
Source : News Nation Bureau