यूपी विधान परिषद उप-चुनाव की अधिसूचना जारी, योगी लड़ सकते हैं चुनाव

चुनाव आयोग ने आज यूपी की चार खाली विधान परिषद की सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी की है।

चुनाव आयोग ने आज यूपी की चार खाली विधान परिषद की सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
यूपी विधान परिषद उप-चुनाव की अधिसूचना जारी, योगी लड़ सकते हैं चुनाव

यूपी विधान परिषद का चुनाव लड़ सकते हैं योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद की चार खाली पड़ी सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

Advertisment

इन पदों पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा एक और मंत्री किस्मत आजमा सकते हैं।

आपको बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा फिलहाल राज्य विधान मंडल के किसी भी सदन (विधानसभा या विधान परिषद) के सदस्य नहीं हैं।

मुंबई बारिश से जुड़े LIVE अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख पांच सितंबर है और वापस लेने की अंतिम तिथि आठ सितंबर है। वोटिंग 15 सितंबर को होगी। कार्यभार संभालने के छह महीने के भीतर उनका किसी ना किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी है। यह समय सीमा 19 सितंबर को समाप्त हो रही है।

नोटबंदी के बाद 1000 के नोटों का 98.7% हिस्सा बैंकिंग सिस्टम में वापस : RBI

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath election commission UP
Advertisment