विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव 28 जनवरी को, उसी दिन मतगणना

विधान परिषद की 12 सीटों के लिए चुनाव 28 जनवरी को होंगे. इसके लिए नामांकन 11 से 18 जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे.

विधान परिषद की 12 सीटों के लिए चुनाव 28 जनवरी को होंगे. इसके लिए नामांकन 11 से 18 जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Election Commission

विधानपरिषध चुनाव की तारीख हुईं घोषित.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम जारी किया, जिसके अनुसार विधान परिषद की 12 सीटों के लिए चुनाव 28 जनवरी को होंगे. इसके लिए नामांकन 11 से 18 जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 21 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगा. उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी.

Advertisment

उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को विधान परिषद की 12 सीटें रिक्त हो रही हैं. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. विधान परिषद में जिन 12 सदस्यों की सीट खाली हो रही हैं, वे हैं समाजवादी पार्टी के अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी, भारतीय जनता पार्टी के डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य.

बहुजन समाज पार्टी के धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है. नसीमुद्दीन कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, इसलिए उनकी विधान परिषद की सदस्यता खत्म की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सौ सीटें हैं. इसमें बहुमत के लिए 51 का आंकड़ा चाहिए. विधान परिषद शिक्षक क्षेत्र के चुनाव से पहले सपा के 52, भाजपा के 19, बसपा के आठ, कांग्रेस के दो और अपना दल-सोनेलाल व शिक्षक दल के एक-एक के साथ तीन निर्दलीय सदस्य थे. इसके साथ 14 सीटें खाली थीं, जिनमें पांच स्नातक और छह शिक्षक कोटे की सीटों पर चुनाव हुए.

Source : News Nation Bureau

BJP congress Yogi Adityanath Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ चुनाव BSP SP Legislative Council vote counting निर्वाचन आयोग विधान परिषद मतगणना Election Commisson
      
Advertisment