logo-image

UP चुनाव: करहल में बोले CM योगी- 10 मार्च के बाद फिर चलेगा बुलडोजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सबसे पहले शहर के क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे.

Updated on: 18 Feb 2022, 02:54 PM

highlights

  • आज कई दिग्गज नेता पंजाब और उत्तर प्रदेश में गरजते नजर आएंगे
  • उत्तर प्रदेश और पंजाब में 20 फरवरी को मतदान
  • विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं दूसरी बार मैनपुरी

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश और पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. आज कई दिग्गज नेता पंजाब और उत्तर प्रदेश में गरजते नजर आएंगे. जहां यूपी में तीसरे चरण का चुनावी प्रचार आज थम जाएगा वहीं पंजाब में चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. वोटिंग से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगाने जा रही हैं. विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मैनपुरी आ रहे हैं. वह चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले मैनपुरी शहर और करहल के घिरोर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले करहल में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह के समर्थन में प्रचार किया था.

यह भी पढ़ें : यूपी में चौथे चरण में कांग्रेस के सबसे ज्यादा आपराधिक उम्मीदवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सबसे पहले शहर के क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे. वह सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. यूपी में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. बीजेपी ने 2017 के चुनाव में इन 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थीं. पंजाब में 18 फरवरी को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शाम छह बजे तक मतदान होगा.

आज का चुनावी कार्यक्रम : 

सीएम योगी का कार्यक्रम

मैनपुरी - सुबह 11:00 बजे

करहल - 12:00 बजे

अविनाशी गोविंद नगर- दोपहर 1:30 बजे

किदवई नगर- दोपहर 2:30 बजे

उन्नाव - दोपहर 3:30 बजे

लखनऊ - शाम 5:00 बजे

राजनाथ सिंह का कार्यक्रम :

अलबाग अवध चौराहा- 5 बजे

राजाजीपुरम ई ब्लॉक- 6:30 बजे 

जेपी नड्डा का कार्यक्रम :

भाजपा अध्यक्ष अयोध्या, मिल्कीपुर, रुदौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. अयोध्या विधानसभा के फतेहगंज स्थित क्षत्रिय बोर्डिंग में 10 बजे, मिल्कीपुर विधानसभा के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज अमानीगंज के मैदान में दोपहर 12 बजे व रुदौली विधानसभा के जखरा मठ्ठा नेवादा 2 बजे उनकी विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. 

अखिलेश यादव की चुनाव रैली

जालौन - 10:30 बजे
उन्नाव - दोपहर 12:00 बजे

कानपुर - शाम 4:00 बजे

प्रियंका गांधी की रैली

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे 'कांग्रेस प्रतिज्ञा वर्चुअल महारैली' को संबोधित करेंगी

अरविंद केजरीवाल की रैली

भटिंडा में सुबह करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगें. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अबोहर और जलालाबाद में रोड शो और नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

टैबलेट का खर्च भी सरकार उठाती है-योगी

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

2 करोड़ नौजवानों को टैबलेट देंगे-योगी

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

कर्फ्यू नहीं कांवड़ यात्रा निकलती है-योगी

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

करहल में सपा की करारी हार होगी-योगी

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

यूपी विकास की बुलंदियों को छू रहा है-योगी

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा-योगी

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

कोरोना भी नहीं रोक पाया मंदिर निर्माण को-योगी

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

जो संकट के साथी हैं वही असली साथी हैं-योगी


 

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

दाल, रिफाइंड तेल और नमक दे रहे हैं -योगी

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

पहले सपा के लोग राशन खा जाते थे-योगी


 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

राशन का डबल डोज मिल रहा है -योगी

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में सभी को फ्री में राशन दिया गया

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

टीके को लेकर दुष्प्रचार किया गया-योगी

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon


लोगों को डरने की जरूरत नहीं-योगी

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

हमने जो कहा वो किया-योगी

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

इनकी आजमगढ़ से लड़ने की हिम्मत नहीं-योगी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

काशी में देव दिवाली का आयोजन-योगी

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

पिता को बेटे का नाम तक याद नहीं-योगी

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

शिवपाल को सिर्फ कुर्सी का हत्था मिला-योगी

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

सपा सरकार ने जिले को डार्क जोन घोषित किया-योगी

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

सपा के लोग बौखलाए गए हैं -सीएम योगी

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

शिवपाल को लेकर सीएम योगी ने ली चुटकी, कहा, रथ में शिवपाल को नहीं मिली कुर्सी

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में एक बार भी आजमगढ़ नहीं गए अखिलेश-योगी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

एसपी के लोग बौखलाएं हैं, परेशान हैं -योगी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

कुछ लोगों में ज्यादा गर्मी नजर आ रही है-योगी

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

10 मार्च के बाद इनकी गर्मी शांत हो जाएगी-योगी

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

माताओं-बहनों में काफी उत्साह दिख रहा है -योगी

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

बघेल ने करहल के विकास करने का संकल्प लिया है-योगी


 

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

आज सभी लोग बीजेपी के विकास की तारीफ कर रहे-योगी

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

मैनपुरी के करहल में सीएम योगी की जनसभा शुरू 

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

बीजेपी विचारोंवाली पार्टी है-नड्डा

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

सभी वर्गों की चिंता करने वाली पार्टी है बीजेपी-नड्डा

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

बीजेपी सरकार ने गरीबों की चिंता की-नड्डा

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

तेजी से हो रहा है राम मंदिर का निर्माण-नड्डा

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

वोट मांगने आए तो उनसे सवाल पूछना-नड्डा

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

हम एमएलए, एमपी बनाने नहीं आते- नड्डा

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अब सवाल पूछने के लायक भी नहीं-नड्डा

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

विचारों की पार्टी है बीजेपी-नड्डा

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हमारा लक्ष्य-नड्डा

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon


अयोध्या से जेपी नड्डा की जनसभा

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

वैक्सीन का दुष्प्रचार किया गया

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

2 करोड़ युवाओं तक टैबलेट पहुंचाएंगे-योगी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

सबका साथ सबका विकास भाव के साथ काम की सरकार 

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

सपा-बसपा टैबलेट का विरोध कर रहे हैं

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

उनकी संवेदना विकास के लिए नहीं थी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

आतंकियों के प्रति उनकी संवेदना थी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

सपा ने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

10 मार्च के बाद बुलडोजर का काम शुरू होगा

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

पहले यूपी की हर नौकरी विवादित हो जाती थी

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

यूपी में अब निवेश हो रहा है

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

आज यूपी विकास के पथ पर अग्रसर

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

आज अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

हमने जो कहा वो करके दिखाया

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

यूपी में अब दंगे नहीं होते-योगी

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे -योगी

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

मैनपुरी में सीएम योगी जनसभा को कर रहे संबोधित


 


 

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

इस पार्टी (भाजपा) ने तीन काले कृषि कानूनों को लागू करके 750 किसानों की हत्या की. अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो ऐसे कानून लाकर वह आपकी जमीन बेच देगी. कृषि कानूनों को वापस लेने के बावजूद, किसानों ने उन्हें माफ नहीं किया

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

जिसका परिवार होता है वही उसका दर्द जानता है

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

सरकार ने कोरोना में 90 परिवारों की मदद की

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

परिवारवाला ही समझ सकता है कि महंगाई क्या है

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

सरकार समय पर दवाई देती तो कइयों की जान बच जाती-अखिलेश

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

गरीबों की जेब से उद्योगपतियों की जेब भरी जा रही है-अखिलेश


 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

जब बीमारी आई तो सरकार ने दवाई भी नहीं दी- अखिलेश

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

सांड की टक्कर से जान जा रही है- अखिलेश

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

यूपी को बचाना आपका काम है- अखिलेश

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

ये सरकार गौशाला के नाम पर पैसे लूट रही है-अखिलेश

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

एक उद्योगपति 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया-अखिलेश

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

जालौन के लोग, आपको कुछ मिला ? 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

सरकार ने कहा, जालौन में हमने सबकुछ दे दिया

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

फसलों पर एमएसपी नहीं मिला


 


 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

गर्मी निकालने वाले पहले चरण से ठंडे पड़े- अखिलेश

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon


जालौन में अखिलेश यादव की जनसभा शुरू