दिवाली से पहले आठ लाख राज्य सरकारी कर्मियों को बोनस की सौगात, जानें क्या होगी धनराशि

UP News: सरकार की तरफ से प्रदेश के 8 लाख से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने को लेकर सरकार की तरफ से 1000 करोड़ रुपये के बजट जारी किया जाएगा.

UP News: सरकार की तरफ से प्रदेश के 8 लाख से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने को लेकर सरकार की तरफ से 1000 करोड़ रुपये के बजट जारी किया जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Money

money (social media)

केंद्र सरकार के ऐलान के बाद यूपी की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली के पहले बोनस देने की तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  दीपावली से पहले 3400 से 7000 रुपये तक के बोनस का ऐलान किया जाएगा.  इसके दस्तावेज तैयार करने को लेकर वित्त विभाग सरकार की सहमति लेने वाला है. उसके बाद आदेश जारी होंगे. यह आदेश अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. इस बोनस का लाभ और राजपत्रित राज्य कर्मचारियों के साथ दैनिक वेतन भोगी व वर्कचार्ज कर्मचारियों को मिलने वाला है. 

Advertisment

जानें कितने कर्मियों को मिलेगी सौगात 

उत्तर प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौगात देने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ​दिपावली से पहले इस बोनस की घोषणा हो जाएगी. सरकार की ओर से 3400 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक का बोनस इन कर्मचारियों को मिलेगा.  

इस बोनस को लेकर सरकार से वित्त विभाग दस्तावेज तैयार करने सहमति प्राप्त करेगा. यह दस्तावेज तैयार करने को लेकर आदेश जारी करेगा. यह आदेश अक्टूबर के दूसर हफ्ते तक जारी होने की संभावना है. विभाग और सरकार अब इसकी तैयारियों में जुट गए हैं.  

इन्हें मिलेगा बोनस का लाभ 

आपको बता दें कि इस बोनस का राजपत्रित राज्य कर्मचारियों के साथ रोजमर्रा वेतन पाने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है. इस बोनस की रकम को कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. सरकार की ओर से प्रदेश  के 8 लाख से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने को लेकर सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपये के बजट को जारी किया जाएगा. इसका सीधा लाभ राज्य के कर्मियों को मिलने वाला है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से महंगाई भत्ता और राहत भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है. महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दशहरा और दिवाली का मिला गिफ्ट, मोदी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

government Cm Yogi Government dewali
Advertisment