ED Raid: दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में सपा नेता के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, ये है पूरा मामला

ED Raid: ईडी की टीम ने सोमवार को सपा नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके दिल्ली, लखनऊ और मुंबई स्थित 10 ठिकानों पर छापा मारा.

ED Raid: ईडी की टीम ने सोमवार को सपा नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके दिल्ली, लखनऊ और मुंबई स्थित 10 ठिकानों पर छापा मारा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
ED Rain at Vinay Shankar Tiwari locations

सपा नेता के 10 ठिकानों पर ईडी की रेड Photograph: (PTI/File Photo)

ED Raid: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दिल्ली-लखनऊ और मुंबई स्थित 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की खबर है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने सपा नेता के ठिकानों पर 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को छापेमारी की. ईडी के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विनय शंकर तिवारी सरकारी ठेका लेने वाली कंपनी गंगोत्री एंटरप्राइजेज के प्रमोटर हैं.

सपा नेता के इन ठिकानों पर की छापेमारी

Advertisment

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक और सपा नेता विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने लखनऊ, गोरखपुर, मुंबईं और दिल्ली में ताबड़तोड़ छापेमारी की. उनपर करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाले का आरोप लगा है. ईडी की टीम ने सोमवार को गंगोत्री इंटरप्राइजेज के दफ्तरों में भी छापा मारा.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामना आया है कि मैसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों, निदेशकों और गारंटरों के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले 7 बैंकों के कंसोर्टियम से एक हजार 129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ लिया था. बाद में इस रकम को अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने बैंक को पैसे वापस नहीं किया. जिससे बैंकों के कंसोर्टियम को करीब 754.24 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा.

ईडी ने जब्त की थी 72 करोड़ की संपत्ति

बता दें कि इससे पहले नवंबर 2023 में ईडी ने सपा नेता विनय शंकर तिवारी की 72.08 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया था. ईडी ने ये कार्रवाई विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम का करीब 1129.44 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में की थी. इस  संबंध में बैंकों ने शिकायत की थी. उसके बाद सीबीआई मुख्यालय ने इस मामले में केस दर्ज किया था. बाद में ईडी ने भी विनय शंकर तिवारी समेत कंपनी के सभी निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

ed raid up news in hindi ED Raid In Delhi sp leader Vinay Shankar Tiwari
Advertisment