राफेल लड़ाकू विमान इन दिनों देश में विवाद का विषय बना हुआ है. इसी सियासी संग्राम के बीच लखनऊ की एक दुर्गा पूजा समिति ने अपना पंडाल ही इसी थीम पर बनाने का फैसला किया है.‘कैंट पूजा समिति’ ने राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो चुके राफेल को अपने पंडाल की मुख्य थीम बनाने का निर्णय लिया है. समिति के मीडिया सचिव निहार रंजन डे ने बताया ‘हमने दुर्गा पूजा पंडाल में राफेल विमान की चार विशाल आकृतियां लगायी हैं. हम चाहते हैं मां दुर्गा राफेल खरीद की तमाम बाधाओं को दूर करके हमारी वायु सेना को और भी शक्तिशाली बनाएं. देवी मां की कृपा हुई तो विमान का उन्नयन होगा और वायु सेना को राफेल मिल जाएगा.’
उन्होंने कहा ‘हम राफेल के दो कटआउट को सेल्फी प्वाइंट्स के पास रखवाएंगे जबकि बाकी दो को दुर्गा मां के मंडप में रखवाया जाएगा.’
इस सवाल पर कि राफेल खरीद तो विवादों में है, फिर पूजा समिति इसे अपनी थीम क्यों बना रही है, डे ने कहा कि वह किसी विवाद में नहीं पड़ रहे हैं. हम चाहते हैं कि देश के नागरिक और सेना के जवान सुरक्षित रहें और राफेल हमें निश्चित रूप से मजबूत करेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह थीम लोगों को जरूर आकर्षित करेगी.
Source : News Nation Bureau