कोरोना के कहर के चलते उत्तर प्रदेश में काजी ने पढ़वाया ऑनलाइन निकाह

ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको जानकर आप शायद यकीन न करें.

ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको जानकर आप शायद यकीन न करें.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
nikah

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

चीन के बाद दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा घातक वायरस कोरोना ने भारत में भी जन-जीवन रोक दिया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको जानकर आप शायद यकीन न करें. जी हां गाजियाबाद के साहिबाबाद में शहर में लॉकडाउन को देखते हुए दो परिवारों ने निकाह की रस्मों को ऑनलाइन करने का फैसला लिया. इस दौरान साहिबाबाद में दूल्हा था और दुल्हन बिहार की राजधानी पटना में थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले बुधवार से 27 मार्च तक लॉकडाउन

पटना के समनपुरा के रहनेवाले हाजी मुहम्मद सलाउद्दीन की बेटी सादिया नसरीन का निकाह गाजियाबाद के साहिबाबाद के रहनेवाले सैमुदुल हसन के बेटे दानिश रजा के साथ 24 मार्च को होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं. मगर लॉकडाउन ने परेशानी खड़ी कर दी.

ऐसे में तारीख तय थी इसलिए परिवारों की सहमती टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करने का आइडिया आया और निकाह तय तारीख पर हुआ. लड़की के पिता ऑन लाइन निकाह से खुश हैं. उन्हें कोई शिकायत नही ..लड़की के पिता सलाऊद्दीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना की इस लड़ाई में खुद को उनके साथ खड़ा बताया, उन्होने लॉकडाउन का स्वागत किया.

Source : News State

corona UP sahibabad online nikah
      
Advertisment