रक्षाबंधन के दिन भी बहनों को उठाना पड़ा कष्ट, कौशांबी बस स्टेशन पर दिखी अव्यवस्था

कौशांबी बस स्टेशन पर व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई दिखाई दी. बहनों का कहना था कि ऐसी फ्री सेवा का क्या फायदा जब समय से ही अपने भाई के घर न पहुंच पाए.

कौशांबी बस स्टेशन पर व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई दिखाई दी. बहनों का कहना था कि ऐसी फ्री सेवा का क्या फायदा जब समय से ही अपने भाई के घर न पहुंच पाए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Kaushambi bus

रक्षाबंधन के दिन भी बहनों को उठाना पड़ा कष्ट( Photo Credit : ani)

रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 2 दिन 11-12 अगस्त को मनाया जा रहा है. यही वजह भी रही की यूपी रोडवेज द्वारा बहनों को 2 दिन 10 तारीख की  रात 12:00 बजे से लेकर 12 तारीख की रात 12:00 बजे तक के लिए सभी बहनों के लिए रोडवेज में सफर को फ्री कर दिया गया. लेकिन इस सफर  का कितना फायदा बहनों को पहुंच रहा है. इसकी सच्चाई जानने के लिए हम गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टेशन पर पहुंचे. 

Advertisment

तस्वीरें कौशांबी बस स्टेशन की है जिन भी बहनों से हमने बस स्टेशन पर बात की तो उनका कहना था कोई 2 घंटे से तो कोई 3 घंटे से बस का इंतजार कर रही हैं लेकिन बस नहीं मिल पा रही है. कौशांबी बस स्टेशन पर व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई दिखाई दी. बहनों का कहना था कि ऐसी फ्री सेवा का क्या फायदा जब समय से ही अपने भाई के घर न पहुंच पाए.

आपको यह भी बता दें गाजियाबाद के आरएम एके सिंह द्वारा रक्षाबंधन को लेकर गाजियाबाद में रोडवेज द्वारा विशेष तैयारियां करने की बात की गई थी. साथ ही अलग से बस की व्यवस्था होने का दावा किया गया था लेकिन जब ग्राउंड जीरो पर पहुंचे तो वह दावा फुस साबित हुआ.

Source : Himanshu Sharma

raksha bandhan रक्षा बंधन कौशांबी बस स्टेशन
      
Advertisment