उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में यूपी पुलिस के दरोगा ने नशे में धुत होकर एक मिठाई की दुकान में जमकर बवाल मचाया. यह सब देख कर जब लोगों ने दरोगा की हरकत का विरोध किया तो शराब के नशे के साथ-साथ वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. यह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद आजमगढ़ एसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया. साथ ही हथियार न देने की हिदायत दी है.
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के पुलिस लाइन में तैनात दरोगा गोरखनाथ शुक्ला नशे में धुत होकर शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए दिया. उस दौरान वह नशे में थे और अपना आपा खो दिया. इसके बाद उन्होंने सर्विस रिवाल्वर निकाल लिया और गोली चला दी.
फायरिंग के बाद दुकान में अफरा-तफरी मच गई. दरोगा की यह हरकत दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. पीड़िता पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस बात की शिकायत करने जब वह शहर कोतवाली गया तो दरोगा ने कहा कि गोली नशे में चल गई.
मामला एसपी आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया. साथ ही आरआई को निर्देश दिया कि उक्त दरोगा को कभी भी असलहा न दिया जाए.
Source : News Nation Bureau