शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सड़क पर खड़े एक ट्रक से चावल से लदा दूसरा ट्रक टकरा गया जिससे चावल से लदे ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक और हेल्पर की ट्रक में ही जलकर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत का रहने वाला राजीव (45) ट्रक का मालिक है और वह खुद ही अपना ट्रक भी चलाता है.
राजीव फैजाबाद के रहने वाले ट्रक हेल्पर रामचरण (32) के साथ ट्रक में चावल ले कर दिल्ली की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सड़क पर सीमेंट से लदे खराब ट्रक से इनके ट्रक की टक्कर हो गई और ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक मालिक राजीव और हेल्पर रामचरण की मौत हो गई, साथ ही ट्रक में लदा चावल भी जलकर राख हो गया.
Source : Bhasha