logo-image

VIDEO: बलिया के सरकारी अस्पताल दिखी डॉक्टर की लापरवाही, इमरजेंसी लाइट से लगाए टांके

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने बहुत ही लापरवाही भरा काम किया है. इस सरकारी डॉक्टर ने लाइट नहीं होने के बावजूद मरीज को इमरजेंसी लाइट की रोशनी में टांके लगाए. बलिया के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने लाइट नहीं होने की वजह से इमरजेंसी ल

Updated on: 18 Jan 2021, 04:43 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने बहुत ही लापरवाही भरा काम किया है. इस सरकारी डॉक्टर ने लाइट नहीं होने के बावजूद मरीज को इमरजेंसी लाइट की रोशनी में टांके लगाए. बलिया के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने लाइट नहीं होने की वजह से इमरजेंसी लाइट की मदद से अपने मरीज को टांके लगा दिए. जब सरकारी अस्पताल के आधिकारिक अधिकारी बीपी सिंह से इस बारे में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती की घोषणा की थी.

उन्होंने आगे बताया कि जब हम इस दौरान अपने अस्पताल में जनरेटर का उपयोग कर रहे थे लेकिन चेंजर को बिजली से जनरेटर में स्विच करने के दौरान थोड़ा समय लगता है जिसकी वजह से हमने उस समय इमरजेंसी लाइट का उपयोग किया था.