/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/18/doctor-stitches-31.jpg)
डॉक्टर ने इमरजेंसी लाइट की रोशनी में लगाए टांके( Photo Credit : एएनआई ट्विटर वीडियो ग्रैब)
उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने बहुत ही लापरवाही भरा काम किया है. इस सरकारी डॉक्टर ने लाइट नहीं होने के बावजूद मरीज को इमरजेंसी लाइट की रोशनी में टांके लगाए. बलिया के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने लाइट नहीं होने की वजह से इमरजेंसी लाइट की मदद से अपने मरीज को टांके लगा दिए. जब सरकारी अस्पताल के आधिकारिक अधिकारी बीपी सिंह से इस बारे में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती की घोषणा की थी.
Doctors gave stitches to a patient under emergency light at Govt Hospital in Ballia.
Electricity Dept had announced a cut from 9am to 5pm yesterday. We were using generator but it takes time to switch the changer which is when a patient was receiving stitches, said BP Singh, CMS pic.twitter.com/4WfofrmPdq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2021
उन्होंने आगे बताया कि जब हम इस दौरान अपने अस्पताल में जनरेटर का उपयोग कर रहे थे लेकिन चेंजर को बिजली से जनरेटर में स्विच करने के दौरान थोड़ा समय लगता है जिसकी वजह से हमने उस समय इमरजेंसी लाइट का उपयोग किया था.
Source : News Nation Bureau