VIDEO: बलिया के सरकारी अस्पताल दिखी डॉक्टर की लापरवाही, इमरजेंसी लाइट से लगाए टांके

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने बहुत ही लापरवाही भरा काम किया है. इस सरकारी डॉक्टर ने लाइट नहीं होने के बावजूद मरीज को इमरजेंसी लाइट की रोशनी में टांके लगाए. बलिया के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने लाइट नहीं होने की वजह से इमरजेंसी ल

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
doctor stitches

डॉक्टर ने इमरजेंसी लाइट की रोशनी में लगाए टांके( Photo Credit : एएनआई ट्विटर वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने बहुत ही लापरवाही भरा काम किया है. इस सरकारी डॉक्टर ने लाइट नहीं होने के बावजूद मरीज को इमरजेंसी लाइट की रोशनी में टांके लगाए. बलिया के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने लाइट नहीं होने की वजह से इमरजेंसी लाइट की मदद से अपने मरीज को टांके लगा दिए. जब सरकारी अस्पताल के आधिकारिक अधिकारी बीपी सिंह से इस बारे में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती की घोषणा की थी.

Advertisment

उन्होंने आगे बताया कि जब हम इस दौरान अपने अस्पताल में जनरेटर का उपयोग कर रहे थे लेकिन चेंजर को बिजली से जनरेटर में स्विच करने के दौरान थोड़ा समय लगता है जिसकी वजह से हमने उस समय इमरजेंसी लाइट का उपयोग किया था.

Source : News Nation Bureau

Government Doctor Ballia Government Hospital बलिया में सरकारी डॉक्टर की लापरवाही सरकारी डाक्टर ने लगाए टांके बलिया के डॉक्टर ने इमरजेंसा लाइट से लगाए टांके Ballia Government Doctor Doctors Gave Stitches under emergency light
      
Advertisment