New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/07/new-project-14-65.jpg)
निरीक्षण करते डीएम।( Photo Credit : NN)
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों को देख कर डीएम भी अब सख्त हो गए हैं. होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी खुद डीएम रुपेश कुमार ने ली. डीएम ने सदर बाजार वार्ड का निरीक्षण भी किया.
Advertisment
निरीक्षण के दौरान वार्ड में नाली की गंदगी और स्ट्रीट लाइट के दिन में जले होने पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई. उन्होंने यह भी कहा कि मोहल्ला निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिया.
/newsnation/media/post_attachments/31cc5d5228a72a6127871950dd15718a27fe71b46d9e3debc1f5966f9d06a625.jpg)
उन्होंने कहा कि वार्ड में होम क्वारेंटीन लोगों पर सतर्क निगरानी रखी जाए. लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us