सहारनपुर और अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा पर DM ने लगाई रोक, ये है बड़ी वजह

सहारनपुर और अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. नागरिकता संशोधन बिल के बाद इन दोनों ही जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से इंटरनेट बंद किए जाने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Mobile internet services suspended

सहारनपुर और अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा पर DM ने लगाई रोक( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन बिल (Citizen Amendment Bill) के लागू होने के बाद देश के कई हिस्सों में बिल का विरोध किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी बिल के विरोध को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सहारनपुर (Saharanpur) और अलीगढ़ (Aligarh) में प्रशासन ने शुक्रवार को इंटरनेट सेवा पर रोक लगी दी. सहारनपुर के जिलाधिकारी (डीएम) आलोक कुमार पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है. सरकार निर्देशों के अनुसार सहारनपुर क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक के लिए बंद कर दी गई हैं. प्रशासन ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इंटरनेट बंद किए जाने के पीछे मुख्य क्या वजह है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 'रेप कैपिटल' वाले राहुल गांधी के बयान से आहत हूं, उन्‍हें देश से माफी मांगनी चाहिए: राजनाथ सिंह

अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के निवर्तमान अध्यक्ष मो. सलमान इम्तियाज ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कैंपस से डीएम कार्यालय तक विशाल जुलूस निकालने की घोषणा की है. इसमें अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने का आह्वान किया गया है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी की ओर से सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. जिलाधिकारी का आदेश आने के बाद इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इंटरनेट बंद होने से इंटरनेट मैसेजिंग सेवाएं बंद हो गई हैं.

यह भी पढ़ेंः लखनऊ यूनिवर्सिटी लॉ सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द, नई तारीखों का ऐलान जल्द

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने किया प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को सहारनपुर में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. प्रशासन की ओर से प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया. पूरे जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले मदरसा छात्रों ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर जाम लगाया. इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Police Citizenship Amendment Bill News Aligarh Internet Ban Saharanpur
      
Advertisment