/newsnation/media/media_files/2025/09/19/disha-patni-attack-home-2025-09-19-21-44-54.jpg)
Disha patni attack home Photograph: (Social)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की साजिश में शामिल एक और अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार देर रात शाही थाना क्षेत्र के बिहारीपुर नदी पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 19 वर्षीय रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू निवासी बेडकला, थाना जैतारण, जिला बियावर (राजस्थान) गोली लगने से घायल हो गया. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
आरोपी के पास से हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपी रामनिवास के पास से .32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा और चार खोखा कारतूस बरामद हुए. मुठभेड़ के दौरान उसके साथ मौजूद आरोपी अनिल पुत्र सतीश निवासी राजपुर, थाना बड़ी, जिला सोनीपत को भी दबोच लिया गया. अनिल के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और चार खोखा कारतूस मिले. दोनों आरोपी बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार थे.
वारदात से पहले की थी रेकी
अधिकारियों के अनुसार ये अपराधी दिशा पाटनी के घर फायरिंग की घटना से पहले रेकी कर चुके थे और लगातार सक्रिय थे. शाही थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों को घेर लिया. मुठभेड़ में घायल हुए रामनिवास को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश अब भी जारी है. वहीं, आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कबूल करता दिख रहा है कि अब वह दोबारा कभी उत्तर प्रदेश नहीं आएगा.
ये है पूरा मामला
बता दें कि 12 सितंबर की सुबह करीब 3:45 बजे बरेली में दिशा पाटनी के घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने नौ राउंड फायरिंग की थी. इस हमले की जिम्मेदारी एक गैंग ने सोशल मीडिया पर ली थी. गैंग ने दावा किया था कि यह हमला अभिनेत्री की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला था.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया था. पुलिस ने मामले की जांच में ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और धीरे-धीरे एक-एक कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.
यह भी पढ़ें: UP Police: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर मुठभेड़ में ढेर, सीएम योगी को पिता ने कहा धन्यवाद