वाराणसी में 102 मकानों पर आई आफत, पानी और सीवर तक के कनेक्शन कांटे गए

शहर के सभी जोन में बड़े बकायेदारों को चुना गया है. इन पर कार्रवाई शुरू कर दी है. यहां पर लोग कर्मचारियों से भिड़ गए. 

शहर के सभी जोन में बड़े बकायेदारों को चुना गया है. इन पर कार्रवाई शुरू कर दी है. यहां पर लोग कर्मचारियों से भिड़ गए. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
varanasi kumbh

varanasi( social media)

वाराणसी में जलकर, सीवर और पानी कर जमा नहीं करने वाले 102 भवनों का कनेक्शन काटा जा रहा है. शहर के सभी जोन में बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू  कर दी गयी है. इस दौरान लोग कर्मचारियों से लड़ने तक उतारू हो रहे है पर नगर  निगम ने इस बार बकायदारों को ढील किसी भी कीमत पर नहीं बरत रही है. 

Advertisment

नगर निगम सख्त

वाराणसी में बकाये को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. जलकल की ओर से 102 भवनों की सूची तैयार कर ली गई है. इन पर जलकर और सीवर कर का एक लाख    या एक लाख रुपये से अधिक का बकाया है. बुधवार से इनके सीवर और पेयजल  कनेक्शन काटे जा रहे है. इन पर 2.50 करोड़ का जलकर व सीवर कर बकाया है.   इन सभी 102 भवन स्वामियों को अपना कर जमा करने के लिए जलकल विभाग की   ओर से पूर्व में कई बार प्रयास किया गया. कर जमा न करने पर नोटिस जारी किया   गया था. इसके बावजूद कर जमा नहीं किया गया. अब इनके कनेक्शन काटे जा रहे है. 

लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया

वाराणसी के मैदागिन इलाके में लगातार जोनल अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता अपनी टीम के साथ जैसे ही पानी का कनेक्शन और सीवर का कनेक्शन काटने लगे तब लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान तीखी बहस होती रही पर नगर निगम कर्मचारियों ने सीवर और पानी का कनेक्शन काट दिया. 

जलकल एवं सीवर कर जमा न होने के वजह से जलकल विभाग की ओर से इन सभी  102 भवनों का पेयजल कनेक्शन काटने एवं सीवर कनेक्शन को बंद करने की कार्यवाही बुधवार से आरंभ हो गई. कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही जोनल अधिशासी अभियंता   एवं सहायक अभियंता की अगुवाई में जारी है. 

varanasi sewer cleaning state news Sewer News State News
      
Advertisment