logo-image

लखनऊ से आगरा के बीच मार्च से शुरू होगी सीधी फ्लाइट, जानें क्या होगी टाइमिंग्स

देश की एयरलाइंस कंपनियां लखनऊ और आगरा के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारियां कर रही हैं.

Updated on: 19 Jan 2021, 11:02 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) और ताज नगरी आगरा (Agra) के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. लखनऊ और आगरा के बीच अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए विमान कंपनियां (Airlines Company) नई सेवाएं शुरू करने जा रही हैं. देश की एयरलाइंस कंपनियां लखनऊ और आगरा के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारियां कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के भाई अंकुर अग्रवाल की मौत, खेत में मिला शव

इस साल 28 मार्च से लखनऊ और आगरा के बीच सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी. इससे दोनों शहरों के बीच आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी. भारत की एयरलाइन कंपनी इंडिगो लखनऊ और आगरा के बीच सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी. इंडिगो की फ्लाइट 6E 7928 सुबह 9:00 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी और 10:45 पर आगरा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- परिवार संग श्रीराम के दर्शन करने जाएंगे अखिलेश, तांडव पर दिया ये बयान

वापसी में, इंडिगो की फ्लाइट 6E 7932 आगरा से दोपहर 2:50 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4:10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर लैंड करेगी.