/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/train-accident-93.jpg)
train accident( Photo Credit : social media)
Dibrugarh Express Accident: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा में झिलाही रेलवे स्टेशन (Jhilaahi Railway Station accident) के पास पटरी से उतर गई. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि, 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोचों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरी, यात्री डर के मारे चिल्लाने लगे और ट्रेन रुकने पर बाहर निकलने के लिए दौड़ पड़े. सहायता के लिए गोंडा से आपातकालीन बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है.
मौके पर मची चीख पुकार...
गौरतलब है कि, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में रेल गाड़ी के तकरीबन 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिससे एसी कोच काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं हादसे के बाद, ट्रेन में सवार तमाम यात्रियों में दहशत का मंजर साफ देखने को मिला. मौके पर मची चीख पुकारा के बाद आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे. बाद में गोंडा से आपातकालीन बचाव दल को घटनास्थल पर सहायता के लिए भेजा गया.
मालूम हो कि, ट्रेन संख्या 15904, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ तक अपने नियमित मार्ग पर थी. यह हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ. घायलों या हताहतों की संख्या के विवरण की अभी पुष्टि नहीं की गई है. हादसे में चार एसी कोच के शामिल होने की खबर है.
तस्वीरों के जरिए देखिए खौफ का मंजर...
गोंडा में दुर्घटनाग्रस्त हुई डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी डिब्बों के शीशे तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा। मंजर भयानक है।
साभार: @askrajeshsahu ji#trainaccident#gonda#dibrugarhexpresspic.twitter.com/r8kOu0ZByX— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) July 18, 2024
उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी ट्रेन। #DibrugarhExpress#GondaTrainAccident#TrainAccident#UttarPardeshpic.twitter.com/qsrem2vU5e
— Rahul Parashar (@rahulpr041) July 18, 2024
गोंडा : #डिब्रूगढ़_एक्सप्रेस पटरी से उतरी
3 बोगियां पटरी से पलटने की सूचना
कई यात्रियों के घायल होने की सूचना #Gonda#UttarPradesh#train#DibrugarhExpress#BreakingNews#news1indiapic.twitter.com/M8aYkwOUDP
— News1India (@News1IndiaTweet) July 18, 2024
#BREAKINGNEWS : उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे, दुर्घटनाग्स्त ट्रेन के डिब्बे में कई यात्रियों के घायल होने और कई के फंसे होने की खबर#YogiAdityanath#AkhileshYadav#gonda#DibrugarhExpress | केंद्रीय रेल मंत्री pic.twitter.com/UhzN6oXJHU
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) July 18, 2024
#Watch : latest Visuals from accident Site where few bogies of Dibrugarh Express derailed.#Gonda#IndianRailways#gonda#DibrugarhExpress#Trainaccident#UttarPradesh#UttarpradeshNews#JUSTIN#IndianRailways#15904DibrugarhExpress@AshwiniVaishnaw@RailMinIndia@RailwaySevapic.twitter.com/TLhh9f8XXh
— upuknews (@upuknews1) July 18, 2024
Source : News Nation Bureau