जलती चिताओं के बीच दीप जलाकर मनाई गई देव दीपावली, दिखा मौत का उत्सव

वाराणसी के गंगा घाट पर देव दीपावली का अद्भुत नजारा दिखा. मोक्ष की इस नगरी में जलती चिताओं के बीच भी दीये टिम-टिमाते नजर आये. 

वाराणसी के गंगा घाट पर देव दीपावली का अद्भुत नजारा दिखा. मोक्ष की इस नगरी में जलती चिताओं के बीच भी दीये टिम-टिमाते नजर आये. 

author-image
Sushil Kumar
New Update
dev

देव दीपावली का जश्न( Photo Credit : ट्विटर ANI)

वाराणसी के गंगा घाट पर देव दीपावली का अद्भुत नजारा दिखा. मोक्ष की इस नगरी में जलती चिताओं के बीच भी दीये टिम-टिमाते नजर आये. बनारस में मृत्यु भी एक उत्सव के रूप में मनाई जाती है. वाराणसी के महाश्मशान में देव दीपावली के अनोखे नजारे को जिसने भी देखा, उन्हें बनारस और मोक्ष का मतलब समझ आया. मौत का उत्सव भी मानने वाले इस शहर की महिमा दिखाई दी. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

varanasi Dead Body Dev Diwali Dev Deepawali
      
Advertisment