New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/30/dev-47.jpg)
देव दीपावली का जश्न( Photo Credit : ट्विटर ANI)
वाराणसी के गंगा घाट पर देव दीपावली का अद्भुत नजारा दिखा. मोक्ष की इस नगरी में जलती चिताओं के बीच भी दीये टिम-टिमाते नजर आये. बनारस में मृत्यु भी एक उत्सव के रूप में मनाई जाती है. वाराणसी के महाश्मशान में देव दीपावली के अनोखे नजारे को जिसने भी देखा, उन्हें बनारस और मोक्ष का मतलब समझ आया. मौत का उत्सव भी मानने वाले इस शहर की महिमा दिखाई दी.
Source : News Nation Bureau