बचाओ..बचाओ..सरेआम स्कूली छात्राओं से छेड़खानी, सामने आया शर्मनाक वीडियो

Deoria Viral Video: देवरिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 4 वहशी दो स्कूली छात्राओं के साथ सरेआम छेड़खानी कर रहे हैं. इस दौरान दोनों भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते नजर आ रही हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Deoria viral video

Deoria Viral Video: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक बेहद डरा देने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां स्कूल में पढ़ने वालीं कक्षा 8वीं की 2 छात्राओं के साथ दिनदहाड़े चार इंसानी भेड़ियों ने बद्तमीजी की है. यह पूरी घटना CCTV में भी कैद हुई है. तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे चार की संख्या में बाइक सवार बदमाश छात्राओं का पीछा कर रहे थे.

Advertisment

इस दौरान खौफ से छात्राएं भी दौड़ती-भागती, गिरती अपनी जान बचाने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग लड़कियां अपनी परीक्षा देकर लौट रही थीं कि तभी उनके साथ ये घिनौनी हरकत की गई. 

छात्राओं ने आपबीती बयां करते हुए कि हम लोग परीक्षा देकर आ रहे थे. उसी दौरान रास्ते में गुंडे हमें दौड़ाने लगे. चार गुंडे हमारे पीछे पड़ गए थे. इस दौरान जब हम भागे और चीखे-चिल्लाए तो वे भाग गए. हम उन लोगों को नहीं पहचानते हैं.

 

दरअसल, ये शर्मसार कर देने वाली घटना शुक्रवार की है. यहां तरकुलवा इलाके के नारायणपुर क्षेत्र में बने एक स्कूल में कक्षा 8 की दो छात्राएं परीक्षा देने साइकिल से स्कूल पहुंचती हैं. एग्जाम के बाद दोनों लड़कियां करीब 10 बजे वापस घर जाने के लिए निकलीं. ये लड़कियां जिस रास्ते अपने घर आती जाती थीं, उसमें खेत खलिहान भी पड़ते हैं. दोनों जब स्कूल से निकलीं तो लगभग 600 मीटर दूर ही पहुंचीं थीं कि दोनों के साथ ऐसी घटना हुई, जो डरा देने वाली है.

घेरकर करते हैं छेड़छाड़

दोनों लड़कियां साइकिल से जा रही होती हैं कि तभी चार बाइक सवार उनका पीछा करने लगते हैं. चारों गुंडे लड़कियों घेर लेते हैं और छेड़खानी पर उतर आते हैं. लेकिन हद तो तब हो जाती है जब छात्राएं साइकिल से गिर जाती हैं और गुंडे उन्हें खींचकर खेत में ले जाने की कोशिश करते हैं. लड़कियां चिल्लाने लगती हैं. इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़ते हैं. लोगों को देखकर बाइक सवार गुंडे भाग जाते हैं. यह पूरी घटना कुछ दूर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

इस घटना के सामने आने के बाद कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आरोपी बाइक पर सवार थे, वे मौके से भाग गए. छेड़छाड़ की कोई वीडियो नहीं है. पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Deoria Crime News Deoria up latest news deoria news
      
Advertisment