UP News: देवरिया में मजार पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

UP News: देवरिया में सरकारी जमीन पर बनी अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार को कोर्ट के आदेश के बाद गिराया जा रहा है. प्रशासन ने तीन बुलडोजर लगाकर ध्वस्तीकरण शुरू किया.

UP News: देवरिया में सरकारी जमीन पर बनी अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार को कोर्ट के आदेश के बाद गिराया जा रहा है. प्रशासन ने तीन बुलडोजर लगाकर ध्वस्तीकरण शुरू किया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Deoria bulldozer action

Deoria bulldozer action

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह मजार सरकारी बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई थी. एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को प्रशासन ने मौके पर तीन बुलडोजर तैनात कर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की.

Advertisment

न्यायालय के आदेश के अनुसार हुई पूरी कार्रवाई

प्रशासन का कहना है कि पूरी कार्रवाई न्यायालय के आदेश के अनुसार और कानून के दायरे में की जा रही है. मजार को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इस मामले की सुनवाई एसडीएम और एएसडीएम सदर की अदालत में हो रही थी. कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कहा कि मजार जिस जमीन पर बनी है, वह सरकारी बंजर भूमि है और वहां किसी भी तरह का निर्माण अवैध है.

इसलिए हुई ये कार्रवाई

मजार को लेकर एसडीएम कोर्ट में एक पक्ष द्वारा वाद दायर किया गया था. सुनवाई के दौरान दस्तावेजों और राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर अदालत ने पाया कि जमीन पर मजार बनाने की कोई कानूनी अनुमति नहीं ली गई थी. इसके अलावा यह भी सामने आया कि निर्माण का कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था. नक्शा पास न होने को लेकर अलग से मुकदमा भी चला, जिसमें मजार कमेटी को राहत नहीं मिली.

कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

कोर्ट के फैसले के बाद जिला प्रशासन ने मजार कमेटी को स्वयं अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया था. इस पर मजार कमेटी ने सहमति जताई, लेकिन तय समय में निर्माण नहीं हटाया गया. इसके बाद प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की.

देवरिया विधायक ने भी की थी शिकायत

इस पूरे मामले को लेकर देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भी दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकारी जमीन पर अवैध मजार बनाई गई है और वहां संदिग्ध गतिविधियां होती हैं. शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.

मौके पर मौजूद रहा भारी पुलिस बल

रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या न हो. प्रशासन का कहना है कि आगे भी सभी मामलों में कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP News: आगरा में रह रहे 38 Bangladesh रह रहे थे चोरी छिपे, योगी की पुलिस ने कर दिया 'इलाज'!

UP News CM Yogi Adityanath
Advertisment