BJP विधायक का विवादित बयान- ममता बनर्जी में 'राक्षसी संस्कार', क्योंकि जो शरणार्थियों को...

अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
BJP विधायक का विवादित बयान- ममता बनर्जी में 'राक्षसी संस्कार', क्योंकि जो शरणार्थियों को...

पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में बनर्जी के अंदर शुद्ध रूप से 'राक्षसी संस्कार' है और उनके पास नारी धर्म का कोई संस्कार नहीं है. बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःप्रयागराज में स्कूल बस पर देसी बम से हमला, 2 छात्र घायल

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर ममता बनर्जी के विरोध से जुड़़े एक सवाल पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में ममता बनर्जी के अंदर शुद्ध रूप से राक्षसी संस्कार है तथा उनके पास नारी धर्म का कोई संस्कार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जो सैकड़ों हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले शरणार्थियों को संरक्षण दे रही है, ऐसे नेता को हम राक्षस ही कह सकते हैं.’

यह भी पढ़ेंःदुश्मन देश के लड़के ने भारत की लड़की का दुबई में ऐसे जीत लिया दिल...जान कर बोल पड़ेंगे वाह

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ‘देवताओं की पार्टी है, जबकि सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस राक्षसों की पार्टी’ है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को संरक्षण देने का मतलब राक्षसों को संरक्षण देना होता है. उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में कल लागू की गई पुलिस आयुक्त प्रणाली की सफलता को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में भाजपा विधायक ने कहा कि व्यवस्था चाहे जो भी हो, जब तक अधिकारी, कर्मचारी और नेता समाज के लिए संवेदनशील नहीं होंगे, कोई भी सिस्टम बना देंगे, इससे बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.

Uttar Pradesh Mamata Banerjee tmc CAA Protest BJP MLA Surendra Singh
      
Advertisment