पिज़्ज़ा का ऑर्डर देने गए डिलीवरी ब्वॉय को मारी गोली, फटा नोट बदलने का था विवाद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिज्जा ब्याय को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई कि उसने फटा नोट बदलने से मना कर दिया था. गंभीर हालत में पुलिस ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिज्जा ब्याय को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई कि उसने फटा नोट बदलने से मना कर दिया था. गंभीर हालत में पुलिस ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया.

author-image
Sunder Singh
New Update
GOLI 1

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिज्जा ब्याय को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई कि उसने फटा नोट बदलने से मना कर दिया था. गंभीर हालत में पुलिस ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पिज्जा ब्वाय की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के पीछे फटा हुआ नोट बदलने का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  पुलिस के मुताबिक पिज्जा ब्वाय के परिजनों सूचना दे गई है. साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisment

घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के जलाल नगर इलाके की है. जहां डिलीवरी ब्वॉय कल देर रात पिज़्ज़ा डिलीवरी करने गया था. बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय ने पिज्जा ऑर्डर करने के बाद दो सौ रुपए का पेमेंट लिया था. वापस आने पर नोट फटा हुआ निकला. इसके बाद जब डिलीवरी ब्वॉय नोट बदलने गया. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद पिज्जा ऑर्डर देने वाले नदीम और नईम दो भाइयों ने मिलकर डिलीवरी ब्वॉय सचिन को पीठ में गोली मार दी.

 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिज़्ज़ा डलीवरी ब्वॉय को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद गोली मारने वाले नदीम और नईम नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि मामला फटा नोट बदलने को लेकर  हुआ था. जिस पर आरोपियों ने गोली चला दी. अभी पिज्जा ब्वाय की  हालत गंभीर बताई जा रही है.

क्राइम न्यूज Delivery boy shot for ordering pizza there was controversy over changing torn notes शहाजहांपुर पुलिस
Advertisment