Delhi Blast: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो इनके तार आईएसआई और आतंकी शहजाद से जुड़े हुए हैं. दिल्ली पुलिस फिलहाल इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी उत्तर भारत के रहने वाले हैं. तीन आतंकियों में से एक को मध्यप्रदेश, एक दो उत्तर प्रदेश और एक को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने पीसी में बताया कि उनकी टीम पंजाब के गैंगस्टर पर काम कर रही है. शहजाद भट्टी आईएसआई के लिए काम करता था. उसके मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके हरगुनप्रीत को पंजाब से, विकास प्रजापति को मध्य प्रदेश और आरिफ को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पकड़ा है. घटना के बारे में अधिक जानने के लिए देखें पूरी वीडियो…