Advertisment

लॉकडाउन : घरों को जा रहे मजदूरों को पकड़कर क्यों भेजा जा रहा है मॉल, जानिए पूरा मामला

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम से अपने घरों को जाने के लिए निकले मजदूर घर तो नहीं पहुंचे, बल्कि वह एक मॉल में पहुंच गए.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
ghaziabad

घरों को जा रहे मजदूरों को पकड़कर क्यों भेजा जा रहा है मॉल, जानिए यहां( Photo Credit : News State)

Advertisment

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम से अपने घरों को जाने के लिए निकले मजदूर (Workers) घर तो नहीं पहुंचे, बल्कि वह एक मॉल में पहुंच गए. दरअसल, ये वो मजदूर हैं, जो दिल्ली NCR के शहरों में रहकर मजदूरी करते थे और अपना पेट पालते थे. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश में सबसे ज़्यादा प्रताड़ित ये मजदूर ही हैं. इनकी रोजी रोटी भी छीन गई और सिर की छत भी. काफी इंतजार करने के बाद भी जब लॉकडाउन नहीं खुला और इनके खाने पीने के लाले पड़ गए तो ये मजदूर अपने परिवार के साथ इन शहरों को छोड़कर अपने गांव की ओर निकल लिए.

यह भी पढ़ें: चीन ने भारतीय सीमा को पार कर लगाए टेंट, 1962 जैसे हालात बना रहा चीन 

तमाम सरकारें इनको इनके घरों तक पहुंचाने में विफल साबित हो रही हैं. ऐसे में मजदूर पैदल ही अपने घरों को जाने को विवश हैं. लेकिन सड़कों पर इन मजदूरों के साथ हुए हादसों के बाद सरकार ने साफ कर दिया कि इन मजदूरों को इनके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा प्रशासन का है. अब प्रशासन सड़कों पर घूम रहे इन मजदूरों को गाड़ियों में भर-भरकर आश्रय स्थल पर पहुंचा गया है. ऐसा ही एक आश्रयस्थल कौशाम्बी के एंजल मॉल को बनाया गया है, जहां पिछले कई दिनों से मजदूरों को इकट्ठा करके रखा गया है.

यह भी पढ़ें: चीन के झूठ का राजफाश, 230 शहरों में फैला कोरोना संक्रमण चपेट में आए 6 लाख से ज्यादा

उधर, दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर मौजूद हैं. वजह यह है कि मजदूर ट्रक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, लेकिन बॉर्डर पर ही चेकिंग के दौरान इन्हें रोक लिया गया. जिसके बाद ट्रक चालक सहित इन सभी को गाजीपुर बॉर्डर के फ्लाईओवर के नीचे पुलिस द्वारा बिठा लिया गया है. इन लोगों का कहना है कि ट्रक चालक को इन्होंने प्रत्येक व्यक्ति 1600 से 2000 किराया दिया है. यह तकरीबन 35 लोग थे, जिन्हें यूपी के बहराइच जाना है, लेकिन अब ना तो इनके पास पैसे हैं और ना ही प्रशासन इनकी कोई सुध ले रहा है. ऐसे में ये करें तो क्या करें. इन लोगों के साथ छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी हैं. मजदूरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि इन लोगों को सही सलामत इनके घर पहुंचाया जाए.

यह भी पढ़ें: मनरेगा के बजट में 40 करोड़ रुपए का इजाफा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

वहीं दूसरी तरफ औरैया में हुए सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट किया था कि कोई भी मजदूर ट्रक साइकिल या फिर पैदल चलता ना दिखाई दे जिला प्रशासन मजदूरों की व्यवस्था करें, लेकिन गाजियाबाद में अभी भी तस्वीरें जस की तस है. सड़कों पर पैदल चलते मजदूर दिखाई दे रहे हैं. गाजियाबाद के मोहन नगर रोड में भी महिलाएं एक साथ अपना सामान लिए पैदल ही चल रही हैं. इनका कहना है इन सभी को यूपी के बस्ती जाना है ये अभी पुरानी दिल्ली सदर से पैदल ही आ रहे हैं.

यह वीडियो देखें: 

migrant workers delhi Uttar Pradesh ghaziabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment