मुख्तार अंसारी के पेरोल रद्द करने संबंधी याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

मुख्तार अंसारी के पेरोल को रद्द करने संबंधी चुनाव आयोग की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

मुख्तार अंसारी के पेरोल को रद्द करने संबंधी चुनाव आयोग की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मुख्तार अंसारी के पेरोल रद्द करने संबंधी याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

मुख्तार अंसारी के पेरोल को रद्द करने संबंधी चुनाव आयोग की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। चुनाव आयोग ने अपनी दलील में कहा था कि अंसारी के बाहर होने की स्थिति में कानून-व्यवस्था की हालत बिगड़ सकती है।

Advertisment

नई दिल्ली की सीबीआई अदालत ने चुनाव प्रचार के लिए मुख्तार अंसारी को 15 दिन का पेरोल दिया था।

इस मामले में बताते चलें कि मुख्तार के वकील कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी मऊ की सदर सीट से चुनाव मैदान में हैं। मुख्तार अंसारी पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता हैं। उनकी आपराधिक छवि के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का टिकट देने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें: अखिलेश बोले समाजवादी पार्टी में झगड़ा न होता तो कांग्रेस से हाथ न मिलाना पड़ता

मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से बीएसपी के उम्मीदवार हैं। उन पर इस समय हत्या, धमकी और फिरौती के कुल 13 मुकदमे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: लालू यादव ने कहा, PM मोदी जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठे

ये भी पढ़ें: अखिलेश पर इशारों-इशारों में फिर बोले शिवपाल, कहा- 'बड़े लोगों ने कराया लाठीचार्ज, 11 मार्च के बाद पता चलेगा कि साजिश के पीछ कौन था'

Source : News Nation Bureau

mukhtar-ansari EC petition
      
Advertisment