logo-image

आज से दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी, शाहीनबाग में भी होगी रैली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार में कूदेंगे. सीएम योगी जिन जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे उनमें शाहीन बाग से लकर तुगलकाबाद और चांद बाग, मुस्तफाबाद और श्रीराम कॉलोनी समेत मौलवी नगर का इलाका शामिल

Updated on: 01 Feb 2020, 11:34 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार में कूदेंगे. सीएम योगी जिन जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे उनमें शाहीन बाग से लकर तुगलकाबाद और चांद बाग, मुस्तफाबाद और श्रीराम कॉलोनी समेत मौलवी नगर का इलाका शामिल है.

यहां पर बीते कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है. शनिवार को सीएम योगी की रैली करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी. वहीं दूसरी सभा आदर्शन गर विधानसभा, तीसरी सभा नरेला और चौथी सभा रोहिणी क्षेत्र में होगी. रविवार यानी दो फरवरी को सीएम योगी की पहली सभा ओखला विधानभा क्षेत्र और दूसरी सभा तुगलकाबाद में होगी.

सीएम योगी की रैलियों का कार्यक्रम

  • 1 फरवरी को सीएम योगी करावल नगर, आदर्श नगर, रोहिणी, नरेला में रैली करेंगे.
  • 2 फरवरी को सीएम योगी बदरपुर और तुगलकाबाद में रैली करेंगे.
  • 3 फरवरी को सीएम योगी विकासपुरी, उत्तमनगर, द्वारका महरौली में रैली करेंगे.
  • 4 फरवरी को सीएम योगी पटपड़गंज, शहादरा में जनसभा करेंगे. इसके बाद वो कालकाजी में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.