New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/05/narendramodi-100.jpg)
पीएम मोदी का स्वागत करते सीएम योगी.( Photo Credit : twitter-@DefExpoIndia)
आज से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 की शुरुआत हो रही है. इस एक्सपों में हथियारों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फलक पर उभरते भारत की तस्वीर दिखेगी. करीब आधी दुनिया से आई हुई कंपनिया अपने हथियारों का यहां प्रदर्शन करेंगी. यहां भारत का कूटनीतिक कौशल भी देखने को मिलेगा. डिफेंस एक्सपों में वह कंपनियां भी आमने सामने होंगी जिनकी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती. इसमें एक तरफ अमेरिका और ईरान और दूसरी तरफ सऊदी और इजराइल की कंपनियां आमने सामने रहेंगी. तमाम आपसी विवाद के बाद भी ये देश भारत के बुलावे पर सहर्ष पहुंच रहे हैं.
Advertisment
Source : News Nation Bureau