डिफेंस एक्सपो के लिए पेड़ काटने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, आज होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डिफेंस एक्सपो के लिए 64 हजार पेड़ काटे जाने के मामले में केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा गया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डिफेंस एक्सपो के लिए 64 हजार पेड़ काटे जाने के मामले में केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
होशंगाबाद में हजार करोड़ की संपत्ति बेचने वालों पर मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डिफेंस एक्सपो के लिए 64 हजार पेड़ काटे जाने के मामले में केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा गया है. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार के वकीलों को सरकार से जानकारी लेने के बाद मंगलवार को कोर्ट को इस बारे में बताने के लिए कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी. ये आदेश जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल और जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर दिया है.

Advertisment

याचिका में कहा गया है कि डिफेंस एक्सपो 2020 के लिए हनुमान सेतु से निशातगंज पुल के बीच, गोमती नदी के किनारे के 64 हजार पोड़ों को राज्य सरकार काटना चाहती है. याची ने दलील में कहा है कि राजधानी में पहले से ही प्रदूषण बढ़ा हुआ है. इसलिए पेड़ों को काटने से रोकने की मांग हुई है. इसके साथ ही मांग की गई है कि डिफेंस एक्सपो कहीं दूसरी जगह कराया जाए.

बदला प्लान

डिफेंस एक्सपो के दौरान रिवर फ्रंट के किनारे नेवी के कार्यक्रमों में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर प्रशासन ने अब आयोजन स्थल को बदलने के लिए प्लान बी तैयार कर लिया है. जिसके कारण बिना कोई पेड़ काटे एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. यह संशोधित प्लान सेना को भेज दिया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment