उत्तर प्रदेश के स्कूलों में भी मनाया जाएगा दीपोत्सव, सरकार ने दिए ये निर्देश...

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन करने के साथ-साथ अब इसे प्रदेश भर के स्कूलों में भी मनाए जाने की कवायद शुरू की है।

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
DIVYA DEEPOTSAV AYODHYA, UTTAR PRADESH

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन करने के साथ-साथ अब इसे प्रदेश भर के स्कूलों में भी मनाए जाने की कवायद शुरू की है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने एक निर्देश जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा है कि "वे अपने-अपने जिले के स्कूलों में दीपोत्सव कार्यक्रम को बेहतर ढंग से आयोजित कराएं."

Advertisment

यह भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के चलते ही कमलेश तिवारी की हत्या हुई, यूपी डीजीपी ने की पुष्टि

निर्देश में कहा गया है, "25 व 26 अक्टूबर को अपने-अपने स्कूलों में दीये जलाएं. दीपोत्सव की फोटो और स्कूल का नाम सहित पूरा विवरण ईमेल करें. बेहतर ढंग से दीपोत्सव मनाने वाले 51 माध्यमिक स्कूलों व 51 प्राथमिक स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा."

निर्देश के अनुसार, "इससे पहले 25 अक्टूबर तक सभी माध्यमिक स्कूल अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाएंगे और इसकी फोटो भी दीपोत्सव के फोटो के साथ ही ईमेल के माध्यम से भेजें."

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया कमलेश तिवारी हत्याकांड, रशीद पठान था मास्टरमाइंड

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया, "स्कूल अपनी स्वेच्छा से इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. राज्य सरकार की मंशा है कि दिवाली जैसे पर्व को धूम-धाम से मनाया जाए. ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को देश की धर्म व संस्कृति से और मजबूती के साथ जोड़ा जा सकेगा."

यह भी पढ़ें- इस राज्य में अब नहीं मिलेगा गुटखा और पान मसाला! सरकार ने लगाया प्रतिबंध

शिक्षा विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 'दीपोत्सव का ज्ञान भावी पीढ़ी को मिले इसके अलावा भारतीय संस्कृति में आयोजित होने वाले पर्व त्यौहारों की जानकारी भी मिले.'

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Latet News Deepotsav hindi news uttar-pradesh-news
      
Advertisment