पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम रद्द करने के खिलाफ फैसला सुरक्षित

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने  पीसीएस  प्रारंभिक परीक्षा-2021 को एकलपीठ द्वारा रद्द करने फैसले के खिलाफ अपील पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है.

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने  पीसीएस  प्रारंभिक परीक्षा-2021 को एकलपीठ द्वारा रद्द करने फैसले के खिलाफ अपील पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Allahabad high court

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम रद्द करने के खिलाफ फैसला सुरक्षित( Photo Credit : File Photo)

इलाहाबाद हाइकोर्ट ने  पीसीएस  प्रारंभिक परीक्षा-2021 को एकलपीठ द्वारा रद्द करने फैसले के खिलाफ अपील पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. एकल पीठ ने पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण न देने के कारण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया था और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से नए सिरे से परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. जिसे अपील में चुनौती दी गई है. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल तथा न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने दिया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए

इस याचिका के खिलाफ आयोग की तरफ से तर्क दिया गया कि पूर्व सैनिकों को आरक्षण देने संबंधी अधिसूचना आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद जारी हुआ. ऐसे में आरक्षण का दावा नहीं किया जा सकता है. याची की तरफ से कहा गया है कि 10 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कानून का संशोधन है न की कोई नया कानून बनाया गया है. पुराना एक्ट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) एक्ट 1993 है. 

ये भी पढ़ें : केरल और कर्नाटक बाढ़ की चपेट में, दक्षिणी राज्यों में मानसून ने बरपाया कहर 
1999 में संशोधन के जरिए ग्रुप बी को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया. सरकार के इस निर्णय को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी . हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में सरकार ने 10 मार्च 2021 को पूर्व सैनिकों को आरक्षण देने की व्यवस्था की. यह अधिसूचना जारी होने के दिन से ही लागू कर दी गई है.  इसके साथ ही कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश  के बावजूद  लोक सेवा आयोग साक्षात्कार कर रहा है, जो आदेश की अवहेलना है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद  फैसला सुरक्षित कर लिया है.

Source : Manvendra Pratap Singh

psc preliminary exam answer key psc plus two preliminary exam answer key 10th level preliminary exam question paper 2022 psc plus two level preliminary exam answer key uppcs pre exam preparation kerala psc 12th level stage 1 preliminary exam answer key
Advertisment