/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/bhimarmy-38.jpg)
भीम आर्मी के चीफ पर जानलेवा हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में काफिले पर जानलेवा हमला किया गया है. गंभीर हालत में चंद्रशेखर को देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में चंद्रशेखर की पीठ पर गोली लगी है. डॉक्टरों की टीम ने चंद्रशेखर की पीठ से गोली तो बाहर निकाल दी है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज देवबंद पहुंचे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर जानलेवा हमला बोला गया. हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि हमला किसने किया और क्यों किया है. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि काफिले पर हमला किसने किया है.
Bhim Army leader and Aazad Samaj Party - Kanshi Ram chief, Chandra Shekhar Aazad taken to a hospital in Saharanpur, Uttar Pradesh after his convoy was attacked by a few armed men and a bullet brushed past him. Details awaited. https://t.co/TDVzdFGUDapic.twitter.com/URJCGGAOiU
— ANI (@ANI) June 28, 2023
हरियाणा नंबर की कार से हमलावरों ने की फायरिंग
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हरियाणा नंबर वाली कार से आए हमलवारों ने भीम आर्मी चीफ पर फायरिंग की. गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूते हुए बाहर निकल गई. फिलहाल चंद्रशेखर की हालत खतरे से बाहर है. देवबंद में बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हुए हैं. पुलिस समर्थकों से शांत रहने की अपील कर रही है. इसके अलावा पुलिस हमलवारों की तलाश करने के लिए टीमें गठित कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है. दरअसल, बकरीद से एक दिन पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर देवबंद पहुंचे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर हमला हो गया.
#WATCH | "I don't remember well but my people identified them. Their car went towards Saharanpur. We took a U-Turn. Five of us, including my younger brother, were in the car when the incident occurred..," says Bhim Army leader and Aazad Samaj Party - Kanshi Ram chief, Chandra… pic.twitter.com/MLeVR8poaN
— ANI (@ANI) June 28, 2023
Source : News Nation Bureau