Advertisment

मां बाराही देवी धाम के नाम पर होगा दांदूपुर रेलवे स्टेशन

लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब 'मां बाराही देवी धाम' होगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Dandupur Railway station

मां बाराही देवी धाम कहलाएगा अब दादुपुर रेलवे स्टेशन.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब 'मां बाराही देवी धाम' होगा. इसके लिए केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाम परिवर्तन को हरी झंडी दे दी है. मुख्यमंत्री योगी के अनुमोदन के बाद अब जल्द ही नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी. जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए स्थानीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के क्रम में अब इसका नाम 'मां बाराही देवी धाम' किया जा रहा है. बता दें कि दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है.

यहां दिल्ली से वाराणसी आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एवं पीवी ट्रेन का ठहराव होता है. स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर परसरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां बाराही देवी का मंदिर है. यहां दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं व मेला भी लगता है.

Source : News Nation Bureau

नाम बदला मां बाराही देवी Yogi Adityanath दांदुपुर रेलवे सेट्शन Maa Barahi Devi Dandupur Station योगी आदित्यनाथ Name Changed
Advertisment
Advertisment
Advertisment