गाजियाबाद में सहपाठियों से परेशान दलित छात्र ने आत्महत्या की

आरोपी सहपाठियों में तीन लड़के और एक लड़की शामिल हैं. पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी.

आरोपी सहपाठियों में तीन लड़के और एक लड़की शामिल हैं. पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
गाजियाबाद में सहपाठियों से परेशान दलित छात्र ने आत्महत्या की

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गाजियाबाद स्थित इनमेनटेक इंस्टीट्यूट में कानून के तृतीय वर्ष के दलित छात्र ने ऊंची जाति वाले अपने सहपाठियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आरोपी सहपाठियों में तीन लड़के और एक लड़की शामिल हैं. पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, विपिन वर्मा (20) ने गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित अपने घर में गुरुवार को फांसी लगाई थी, लेकिन शुक्रवार देर रात को पीड़ित के पिता पुलिस कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार ने कविनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दलित से साक्षी की शादी का समर्थन करने वालों पर हरदोई के विधायक ने की ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी

पुलिस ने बताया कि नेहा चौधरी और उसके दोस्त अनु, अंकुर और अरुण 14 जून से विपिन के दलित होने की वजह से उसे तंग कर रहे थे. विपिन ने अपनी मां भगवती देवी को इस बारे में बताया था, जिसके बाद उन्होंने विपिन को इन सब बातों पर गौर न कर पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए समझाया था.

एफआईआर के अनुसार, भगवती देवी ने यह बात अपने पति को बताई थी. तब वीरेंद्र (मृतक के पिता) ने मामले को सुलझाने के लिए गुरुवार को फोन पर विपिन के सहपाठियों से बात की थी, जिसके बाद उन लोगों ने वीरेंद्र कुमार को भरोसा दिलाया था कि वह अब ऐसा नहीं करेंगे. लेकिन उसी दिन विपिन ने घर पर शाम को पांच से छह बजे के बीच फांसी लगा ली.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल को लेकर मोदी सरकार जल्‍द ले सकती है बड़ा फैसला, पढ़ें यह जरूरी खबर

अपनी शिकायत में वीरेंद्र कुमार ने कहा, "मैं एक दलित हूं और आरोपी ऊंची जाति के प्रभावशाली लोग हैं, इसलिए मेरी शिकायत में देरी हुई और आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं."

शहर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा, "हमनें शिकायत दर्ज कर ली है, जांच चल रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

Source : IANS

student suicide suicide Student Got Suicide Suicide in ghaziabad Suicide in Hostel
      
Advertisment