/newsnation/media/media_files/2024/11/20/LY5iYvWHU2UPtOHcyvCB.jpg)
UP के करहल में दलित लड़की की हत्या
Dalit girl murdered in UP Karhal: उत्तर प्रदेश के करहल विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक दलित लड़की की हत्या कर दी गई. दलित लड़की की हत्या बस इस वजह से कर दी गई क्योंकि उसने बीजेपी को वोट दिया था. यह आरोप मृतका के परिजनों ने सपा नेता प्रशांत यादव पर लगाया है.
करहल में दलित लड़की की हत्या
घटना पर मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी वोट देने के लिए आई थी, उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही तो उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, घटना के बाद बीजेपी दलित युवती की हत्या को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मतदान के बीच मीरापुर में पथराव, थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल, लोग बोले- वोट देने से रोक रहे हैं
बीजेपी को वोट देने की कही थी बात
मिली जानकारी के अनुसार, युवती का शव नग्न अवस्था में मिला. परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले ही उसे धमकी दी गई थी और आज वोटिंग के दौरान उसका शव मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिता ने सपा नेता पर लगाया आरोप
बेटी की हत्या पर पिता का कहना है कि तीन दिन पहले वह अपने भाई के साथ जा रही थी, तभी उससे एक नेता ने पूछा था कि किसे वोट देना है. जिसका जवाब देते हुए लड़की ने कहा कि वह बीजेपी को वोट देगी. इसके बाद ही सपा नेता और उसके साथियों ने मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी.
VIDEO | Uttar Pradesh: Police disperse crowd in Meerapur Assembly constituency of Muzaffarnagar district where voting for bypolls is underway.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
(Full video available on PTI videos - https://t.co/n147TvrpG7)#UPByelection2024pic.twitter.com/YhkB8iSfve
वोटिंग के दौरान मीरापुर में पथराव
वोटिंग के दौरान कुंदरकी सीट में दलित लड़की की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसके अलावा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भी हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है. दरअसल, काकरोली में पुलिसबल पर पत्थराव किया गया. वहीं, कुछ लोगों ने भी यह आरोप लगाया है कि उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने से रोका जा रहा है.