केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किये जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार को गांवों में रहने वाले लोगों, गरीबों और किसानों के लिये विशेष प्रबंध करना होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा, 'आम नागरिकों और व्यापारियों को नोटों के बदलाव में किसी प्रकार की दिक्कत न हो,
ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम होने के कारण केन्द्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए।'
काला धन और नकली नोटों और आतंकी गतिवविधियों में इस्तेमाल हो रहे हवाला के पैसों पर रोक लगाने के लिये केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपये को नोटों को बैन कर दिया है।
Source : News Nation Bureau