/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/04/crime-64.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में लूट मचाने वाला अपराधी पहुंचा सलाखों के पीछे( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )
गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनसीआर क्षेत्र लूट मचाने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी को जेल भेज दिया है. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज को मिली इस सफलता की सराहना की है.
बताया जा रहा है कि थाना लोनी पुलिस चौकी प्रभारी रूपनगर विजय कुमार यादव ने दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में लूट करने वाले एक टॉप टेन अपराधी को धर दबोचा. इस अपराधी पर दिल्ली-एनसीआर और लोनी से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें:भारत की कनाडा को फटकार, उच्चायुक्त को भेजा समन
चौकी इंचार्ज द्वारा की गई कार्रवाई को SSP कलानिधि नैथानी ने भी सराहा है. पकड़े गए अपराधी का नाम राजीव है जिस पर डेढ़ दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं. पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए काम किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau