Crime: आगरा में चोरों ने पहले खाई दाल बाटी, फिर लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ

उत्तर प्रदेश के आगरा में चोरों ने ताला तोड़कर पहले घर में पार्टी की और फिर दाल बाटी चूरमा खाया. पेट पूजा करने के बाद चोरों ने लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
theft

लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के आगरा में चोरों ने एक अजीबोगरीब घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में घुसकर ना सिर्फ चोरी की बल्कि पार्टी भी की. यह घटना आगरा के मलपुरा के ककुआ की क्रिस्टल कॉलोनी से सामने आई है. चोरी के इरादे से चोर पहले घर में घुसे और फिर जब उन्होंने किचन में दाल बाटी चूरमा रखा हुआ देखा तो उन्होंने पहले पेट पूजा की और फिर घर में रखए गहने, पैसे और अन्य कीमती चीजों को इकट्ठा कर के ले गए. दरअसल, घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे. इस बीच चोरों को मौका मिला और वे घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जब घर के लोग वापस घर लौटे तो उनके होश ही उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से इसकी जानकारी ली. 

Advertisment

दाल-बाटी खाने के बाद चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

दरअसल, चोरी की घटना की जानकारी घरवालों को पड़ोसियों ने दी. जिसके बाद वह घर लौटे और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी. चोरी के बाद परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर में खाना बना था, लेकिन मां की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद घर के सदस्यों को जल्दबाजी में घर से बिना खाए निकलना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है और चोरों की तलाशी शुरू कर दी है. अब तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है. 

यह भी पढ़ें- Agniveer: पूर्व अग्निवीरों को लेकर गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, CISF-BSF में मिलेगी 10% छूट

पहले की घर में पार्टी फिर लाखों रुपये पर किया हाथ साफ

बता दें कि नरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उनके अनुसार खाना खाने के बाद चोरों ने गहने, पैसे और कीमती समान पर हाथ साफ कर दिया. घर में करीब 2 लाख रुपये कैश रखे हुए थे. उसके साथ ही कई कीमती गहने भी थे. यूपी में चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं और इस तरह से चोरी की घटना ने तो सभी को हैरान कर के रख दिया है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • आगरा में चोरों ने पहले किया पेट पूजा
  • फिर लाखों के नकदी पर किया हाथ साफ
  • घटना के बारे में पड़ोसियों ने दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

Agra News UP News hindi news Crime News Uttar Pradesh News Crime news
      
Advertisment