सांसद के नाम से वाट्सएप पर प्रोफइल बना कर ठगी

सांसद डॉ महेश शर्मा के नाम से वाट्सअप पर प्रोफइल बना कर लोगों के साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
rime

ठगी का कोरबार अप जनप्रतिनिधियों को भी ले रहा चपेट में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ऑनलाइन ठगी का कारोबार इस कदर लगातार सामने आ रहा है कि अब जनप्रतिनिधियों के नाम से भी अपराधी ठगी के कारोबार को चलाते हुए दिख रहे है. ताज़ा मामला हाई टेक सिटी नोएडा से जुड़ा है यहां पर सांसद डॉ महेश शर्मा के नाम से वाट्सअप पर प्रोफइल बना कर लोगों के साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि ने थाना सेक्टर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. मामला संज्ञान में आने के बाद थाना सेक्टर 20 में FIR दर्ज कराई गई है, फिलहाल इसके पीछे कौन है ये तो अभी साफ नही हो पाया है, मगर सांसद के नाम पर ठगी के इस मामले के सामने आने के बाद लोग हैरान जरूर हैं.

Advertisment

गोत्तमबुद्धनगर से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने थाना सेक्टर में एक FIR दर्ज कराई है. FIR में आरोप है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा एक मोबाइल नम्बर के वाट्सएप पर सांसद डॉ महेश शर्मा की फ़ोटो लगा कर उनके नाम से प्रोफइल बनाया है और वो लोग सांसद के नाम पर लोगो लोगों से पैसा लेकर आर्थिक लाभ उठा रहे थे. इस तरह का प्रोफइल बना कर कई बड़े लोगों को भी मैसेज किये गए, जिसके बाद मामला संज्ञान में आने के बाद थाना सेक्टर 20 में FIR दर्ज कराई गई है, फिलहाल इसके पीछे कौन है ये तो अभी साफ नही हो पाया है, मगर सांसद के नाम पर ठगी के इस मामले के सामने आने के बाद लोग हैरान जरूर हैं.

HIGHLIGHTS

  • अब सांसद के नाम पर प्रोफाइल बनाकर ठगी
  • नोएडा पुलिस ने सांसद डॉ महेश का बनााय प्रोफाइल
  • सांसद प्रतिनिधि ने दर्ज कराई एफआईआर

Source : Amit Choudhary

नोएडा अपराध जाली प्रोफाइल whats app Noida Fake Profile व्हॉट्सएप धोखाधड़ी Crime
      
Advertisment