Advertisment

मथुरा में 55 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, आगरा में मच गया हड़कंप, जानें वजह

मथुरा में 55 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हड़कंप मचने के पीछे वजह यह है कि महिला का इलाज आगरा के एक अस्पताल में हुआ था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Corona virus

मथुरा में 55 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

मथुरा (Mathura) में 55 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हड़कंप मचने के पीछे वजह यह है कि महिला का इलाज आगरा के एक अस्पताल में हुआ था. वहां किडनी की परेशानी के बाद एडमिट कराया गया था.

उसके बाद परिजन महिला को मथुरा लेकर आ गए. लेकिन जब महिला की रिपोर्ट सामने आई तो वो कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाई गई जिसके बाद हड़कंप मच गया. अंदाजा लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला के जद में कौन-कौन आए होंगे. सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम आगरा उस अस्पताल में पहुंची जहां महिला को भर्ती कराया गया था. भगवान टॉकीज स्थित पारस हॉस्पिटल जहां महिला का इलाज चला था उसे आइसोलेट किया गया है. इसके साथ अस्पताल में काम कर रहे सारे स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन कैसे हटाया जाए और इसके बाद क्या होगी रणनीति, इसे लेकर मोदी सरकार के सचिवों ने की बैठक

मंटोका इलाके की रहने वाली महिला को आगरा से मथुरा किया गया था शिफ्ट

महिला आगरा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला इलाके की रहने वाली हैं. दो दिन पहले मथुरा के एक फेमस हॉस्पिटल में शिफ्ट की गई थी. अब जब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है तो उनके परिवार और उन तमाम लोगों की जांच की जा रही है जो उनके टच में थे.

यूपी में कोरोना वायरस के कुल केस 308 हुए

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 308 हो गयी है, जिनमें से 164 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

और पढ़ें:दिल्ली : होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर महामारी अधिनियम के तहत 247 मामले दर्ज

सबसे अधिक 58 मामले गौतम बुद्ध नगर में हैं. आगरा में 52, मेरठ 33, सहारनपुर 13, लखनऊ 22, गाजियाबाद 23, कानपुर आठ, बरेली छह, बस्ती पांच, आजमगढ़ तीन, फिरोजाबाद चार, बुलंदशहर तीन, शामली 14, जौनपुर तीन, पीलीभीत दो, वाराणसी सात, प्रतापगढ़ तीन, लखीमपुर खीरी चार, मुरादाबाद एक, बागपत दो, हापुड तीन, गाजीपुर पांच, हरदोई एक, शाहजहांपुर एक, बांदा दो, महाराजगंज छह, हाथरस चार, मिर्जापुर दो, रायबरेली दो, औरैया एक, बाराबंकी एक, कौशाम्बी एक, बिजनौर एक, सीतापुर आठ, प्रयागराज एक, मथुरा दो और एक मामला बदायूं का है.

Uttar Pradesh Corona Positive coronavirus mathura covid10
Advertisment
Advertisment
Advertisment