गायत्री प्रजापति (पीटीआई)
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के ख़िलाफ़ पॉस्को कोर्ट में चल रही सुनवाई 10 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है। बता दें कि सोमवार को अदालत गायत्री प्रजापति पर आरोप तय करने वाली थी।
दरअसल गायत्री प्रजापति के वकील ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है और कहा है कि लड़की के बयान के आधार पर मामला पॉस्को एक्ट का नहीं बनता। जिसका आधार लेते हुए पॉस्को कोर्ट ने फैसले की तारीख़ फिलहाल आगे बढ़ा दी है।
बता दें कि गायत्री प्रजापति महिला के साथ गैंगरेप के आरोप में पिछले तीन महीने से जेल में बंद हैं। पीड़िता चित्रकूट की रहने वाली है जिसने 20 अक्टूबर, 2016 को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी और गायत्री व आशीष शुक्ला को नामजद किया था।
Hearing deferred till 10th July in rape case against former UP minister Gayatri Prajapati; Court was to frame charges against him today
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2017
पीड़िता का आरोप है कि प्रजापति ने खनन पट्टे का लालच देकर उसे लखनऊ बुलाया था। लखनऊ के रामकृष्ण होटल में उसके ठहरने का इंतजाम किया गया।
गायत्री प्रजापति से मुलाकात के बाद बोले मुलायम, उन्हें आतंकियों की तरह टारगेट किया जा रहा है
Source : News Nation Bureau