logo-image

आजम को कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी के लिए सीबीआई भेजे नोटिसः सुप्रीम कोर्ट

बुलंदशहर रेप केस मामले में विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि इस मामले में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान को नोटिस भेजा जाए।

Updated on: 27 Sep 2016, 01:40 PM

नई दिल्ली:

बुलंदशहर रेप केस मामले में विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि इस मामले में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान को नोटिस भेजा जाए। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''आजम खान को कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी के लिए सीबीआई नोटिस भेजे।''

बिवादित बोल को लेकर कोर्ट ने सवालिया लहजे में आजम के वकील से पूछा, ''आजम खान कोर्ट में क्यों नहीं आते हैं।''

गौरतलब है कि बुलंद शहर गैंगरेप मामले को लेकर आजम ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस बर्बर घटना को राजनीतिक साजिश बताया था जिसके बाद सभी विपक्षी दलों ने निंदा की थी।