Advertisment

धान खरीद में भ्रष्टाचार जारी, 22 को सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस का प्रदर्शन: अजय कुमार लल्लू

न्यूनतम समर्थन मूल्य 1886 रुपये/ क्विंटल की घोषणा करने वाली भाजपा सरकार किसानों से  1100-1200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से  धान खरीद रही है, इसके लिए धान में नमी आदि अनेक कारणों से धान को गुणवत्ताहीन बता कर कटौती कर रही है .

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ajay kumar lallu 2809

अजय कुमार लल्लू( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि किसान अपने धान को को बेचने के लिए मारा-मारा फिर रहा है और सरकार उनकी तरफ आंख बंद कर के बैठी है. तमाम दावों के बावजूद प्रदेश में अभी भी धान क्रय केंद्र नहीं खुल पाए हैं, जो थोड़े बहुत खुले है वहां पर धान किसानों के साथ नमी के नाम पर भारी कटौती कर उनका शोषण करने के साथ बिचौलियों के हाथों औने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसके खिलाफ कांग्रेस सभी जनपदों में 22 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी .

न्यूनतम समर्थन मूल्य 1886 रुपये/ क्विंटल की घोषणा करने वाली भाजपा सरकार किसानों से  1100-1200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से  धान खरीद रही है, इसके लिए धान में नमी आदि अनेक कारणों से धान को गुणवत्ताहीन बता कर कटौती कर रही है. सरकार की इस किसान विरोधी नीति के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने 2017 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में गन्ना किसानों से 14 दिन में पूर्ण भुगतान करने का वादा किया था और ऐसा न होने पर बकाये पर ब्याज देने की भी घोषणा की थी किन्तु सरकार के साड़े तीन साल बीत जाने के बाद भी यह वादा अन्य वादों की तरह जुमला ही साबित हुआ.

गन्ना किसानों के बकाए का मुद्दा भी उठाएंगेः अजय कुमार लल्लू
गन्ना किसानों का लगभग 14 हज़ार करोड़ रुपये अभी भी बकाया है. सरकार अपने वादे के मुताबिक गन्ना किसानो को तत्काल बकाया भुगतान सुनिश्चित करवाए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विगत माह में किसानों के निजी नलकूपों के बिजली की कीमत में की गयी बढ़ोत्तरी का भी विरोध करते हुए बढ़ी हुई कीमतों को अविलम्ब वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि निजी नलकूपों की पांच, 7.5 और 10 हार्स पॉवर के कनेक्शन की श्रेणी को समाप्त कर सभी नलकूपों को साढ़े बारह हार्स पॉवर के कनेक्शन की कीमत की अनिवार्यता आर्थिक रूप से तंगहाल किसानों के ऊपर बड़ा आर्थिक हमला है.

किसानों के लिए सरकार से सब्सिडी की मांग करेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की जोत निरंतर घटती जा रही है ऐसे मे सभी को साढ़े बारह हार्स पॉवर की अनिवार्यता के कारण किसानों को ढाई से तीन हजार रुपये मासिक नुकसान हो रहा है. कुछ किसानों को भूगर्भ जल स्तर की कमी के कारण यदि ज्यादा हार्स पॉवर के कनेक्शन की मज़बूरी का सामना करना पड़ रहा है तो सरकार को उन्हें सब्सिडी देनी चाहिए. सरकार ने किसानों के बिजली की कीमत में  2017 और 2019 में भी बढ़ोत्तरी की थी. यह सरकार की किसान विरोधी नीतियों का सुबूत है कांग्रेस पार्टी किसानों के हित मे सडक से लेकर सदन तक संघर्ष के लिए दृढ संकल्पित है.

Source : News Nation Bureau

Ajay kumar lallu यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Yogi Government यूपी में जारी भ्रष्टाचार BJP 22 जनवरी HPCommonManIs धान खरीदी में भ्रष्टाचार जारी congress Congress UP President Ajay Kumar Corruption in Paddy Procurement
Advertisment
Advertisment
Advertisment