Coronavirus: मेरठ और गाजियाबाद समेत यूपी के इन जिलों में मास्क अनिवार्य

Coronavirus: देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों ( Coronavirus in UP ) के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ( Yogi Government ) ने बड़ा कदम उठाया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus ( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

Coronavirus: देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों ( Coronavirus in UP ) के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ( Yogi Government ) ने बड़ा कदम उठाया है. यूपी सरकार ने प्रदेश के कुछ जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य ( Mask mandatory in UP )  कर दिया है. प्रदेश सरकार ने यह कदम पिछले दिनों कोरोना केसों में आए उछाल को देखते हुए अहतियात के तौर पर उठाया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आदेश जारी किया है कि गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य होगा.

Advertisment

आपको बता दें कि देश के दूसरे हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों की बात करें तो यहां भी कोरोना के केस सिर उठाते नजर आए हैं. यहां भारी संख्या में लोग कोरोना के चपेट में आ रहे हैं.  सोमवार को जारी गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद की कोरोना बुलेटिन के अनुसार दोनों शहरों में कुल 22 बच्चे बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए हैं, जिनकी उम्र 18 से कम है.

Source : News Nation Bureau

UP Coronavirus News Omicron Coronavirus Live Updates coronavirus update omicron Coronavirus New Cases coronavirus case update Coronavirus news india Coronavirus Pandemic coronavirus case updatee Coronavirus Uttar Pradesh coronavirus-live-updates infectiou
      
Advertisment