Coronavirus Lockdown: गरुड़ ड्रोन नोएडा को सैनिटाइज करेगा, वाराणसी में कार्य विस्तार

CoronaVirus (Covid-19): ड्रोन-एज-ए-सर्विस' (डीएएएस ) प्रदाता गरुड़ एयरोस्पेस जल्द ही नोएडा के चारों ओर अपने ड्रोन के जरिए एंटी-कोरोनावायरस कीटाणुनाशकों का छिड़काव करेगा, जबकि वाराणसी को सैनिटाइज करने के अनुबंध को बढ़ा दिया गया है. कंपनी के एक शीर्ष

CoronaVirus (Covid-19): ड्रोन-एज-ए-सर्विस' (डीएएएस ) प्रदाता गरुड़ एयरोस्पेस जल्द ही नोएडा के चारों ओर अपने ड्रोन के जरिए एंटी-कोरोनावायरस कीटाणुनाशकों का छिड़काव करेगा, जबकि वाराणसी को सैनिटाइज करने के अनुबंध को बढ़ा दिया गया है. कंपनी के एक शीर्ष

author-image
Vineeta Mandal
New Update
sanitise

sanitise( Photo Credit : (फोटो-IANS)

CoronaVirus (Covid-19):  ड्रोन-एज-ए-सर्विस' (डीएएएस ) प्रदाता गरुड़ एयरोस्पेस जल्द ही नोएडा के चारों ओर अपने ड्रोन के जरिए एंटी-कोरोनावायरस कीटाणुनाशकों का छिड़काव करेगा, जबकि वाराणसी को सैनिटाइज करने के अनुबंध को बढ़ा दिया गया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने आंध्र प्रदेश के नंदिकोटकुर नगर निगम और कई कॉर्पोरेट्स से ड्रोन आधारित सैनिटाइजेशन ऑर्डर प्राप्त किए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: इस फॉर्मूले को अपनाकर कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने वाला है चीन, शंघाई के इस डॉक्‍टर का खुलासा

शहर स्थित गरुड़ एयरोस्पेस के प्रबंध निदेशक अग्निश्वर जयप्रकाश ने सोमवार को बताया, 'हमने उत्तर प्रदेश के नोएडा में और आंध्र प्रदेश के नंदिकोटकुर में क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के ऑर्ड प्राप्त किए हैं. हम इस सप्ताह नोएडा परियोजना शुरू करेंगे. वारणसी में सैनिटाइजेशन के लिए अतिरिक्त इलाकों को शामिल करने के साथ अनुबंध बढ़ा दिया गया है और काम हो रहा है.'

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. यहां कीटाणु रहित करने का अभियान शुरू हो चुका है. गरुड़ एरोस्पेस ने कई नगर निगमों और वाराणसी, राउरकेला, रायपुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों से ड्रोन आधारित सैनिटाइजेशन ऑर्डर प्राप्त किए हैं.

Source : IANS

covid-19 corona-virus coronavirus coronavirus-updates varanasi UP Noida Corona Lockdown coronavirus covid19 Garuda Drones
      
Advertisment