logo-image

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 1000 से कम मामले मिले, 12 लोगों ने तोड़ा दम

भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,077 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत कम है। गुरुवार को देश में 67,084 नए कोविड मामले सामने आए थे.

Updated on: 11 Feb 2022, 10:25 PM

नई दिल्ली:

भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,077 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत कम है। गुरुवार को देश में 67,084 नए कोविड मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 657 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 5,07,177 हो गई है। सक्रिय कोविड मामले घटकर 6,97,802 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.64 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 977 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,591 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के संक्रिय केसों की संख्या 4,812 है.

दिल्ली कोरोना बुलेटिन 11/02/2022

  • तीसरी कोरोना लहर की शुरुआत के बाद पहली बार दिल्ली में एक दिन में आए 1000 से कम कोरोना केस
    (30 दिसम्बर 2021 के बाद सबसे कम केस, 30 दिसम्बर को आए थे 1313 केस)
  • 24 घण्टे में आए 977 केस, 1.73 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4812 हुई
  • 24 घण्टे में 12 मरीजों की मौत, 26,047 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
  • - होम आइसोलेशन में 3135 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.26 फीसदी
  • रिकवरी दर 98.33 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 977 केस, कुल आंकड़ा 18,49,596
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1591 मरीज, कुल आंकड़ा 18,18,737
  • 24 घंटे में हुए 56,444 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,55,18,310
    (RTPCR टेस्ट 46,664 एंटीजन 9780)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 19,582
  • कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

देश में पिछले 24 घंटों में 1,50,407 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,13,31,158 हो गई है. जिससे भारत की रिकवरी दर 97.17 फीसदी पर पहुंच गई है. साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 14,91,678 टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 74.78 करोड़ से अधिक कुल टेस्ट किए हैं. पिछले 24 घंटों में 48 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 171.79 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 12.05 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.